RCB vs GT Dream11 Team: आईपीएल का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर बंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच शनिवार को खेला जाएगा। बंगलुरु दस मैचों में से तीन मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे दसवें स्थान पर है। वहीं गुजरात दस मैचों में से चार मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर है। Dream 11 एवं अन्य फैंटसी (Fantasy) में आप अपना टीम कैसे बनाएं जिससे की आप लाखों कमा सके। इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।
रॉयल चैलेंजर बंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) का मुकाबला कब और कहां होगा?
आईपीएल का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर बंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच 4 मई को शाम 07:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामि स्टेडियम में खेला जाएगा।
RCB vs GT मैच किस ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव देखें
आईपीएल का RCB vs GT मैच हॉटस्टार, जिओ टीवी और टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर आप लाइव देख सकते हैं।
बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामि स्टेडियम का पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामि स्टेडियम का पिच फ्लैट होता है। यहां बल्लेबाजों को बहुत मदद मिलती है। बॉउंड्री छोटी होने के कारण यहाँ हाई स्कोरिंग मैच होता है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलती है।
RCB और GT अबतक कितने बार आमने–सामने हुई है और कौन कितना मैच जीता है ?
RCB और GT अबतक 4 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें से दोनों टीमों ने दो-दो मुकाबले खेले हैं।
RCB और GT टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
RCB Playing 11
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) संभावित प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल / महिपाल लोमरोर।
Once a legend said "𝘓𝘰𝘰𝘬 𝘢𝘵 𝘵𝘩𝘦 𝘣𝘰𝘥𝘺 𝘭𝘢𝘯𝘨𝘶𝘢𝘨𝘦… 𝘖𝘩, 𝘮𝘢𝘯. 𝘐’𝘥 𝘣𝘦 𝘩𝘢𝘱𝘱𝘺 𝘵𝘰 𝘱𝘭𝘢𝘺 𝘴𝘰𝘮𝘦𝘵𝘩𝘪𝘯𝘨 𝘭𝘪𝘬𝘦 𝘵𝘩𝘢𝘵 𝘸𝘩𝘦𝘯 𝘐 𝘸𝘢𝘴 𝘱𝘭𝘢𝘺𝘪𝘯𝘨"
Can you guess who said it, 12th Man Army? 😉#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/JjoQPg21in
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 4, 2024
GT Playing 11
गुजरात टाइटंस (GT) संभावित प्लेइंग XI: शुभमण गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन/मोहित शर्मा (इम्पैक्ट प्लयेर), अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन.
𝙉𝙖𝙢𝙢𝙖 𝙏𝙞𝙩𝙖𝙣𝙨 ready for the Bengaluru challenge! 💪#AavaDe | #GTKarshe | #TATAIPL2024 | #RCBvGT pic.twitter.com/bNnZGBGF6t
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 4, 2024
RCB vs GT Dream 11 Team
बल्लेबाज – फाफ डु प्लेसिस, विराट कोहली, रिद्धिमान साहा, राहुल तेवतिया, विजय शंकर
ऑलराउंडर – राशिद खान (उपकप्तान), ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान)
विकेटकीपर – दिनेश कार्तिक
गेंदबाज – मोहम्मद सिराज, मोहित शर्मा, कर्ण शर्मा
यह भी पढ़ें: IPL 2024 Final: आईपीएल का फाइनल चेन्नई के चेपक में होगा
Dream 11 पर कब तक टीम बदल सकते हैं ?
Dream 11 पर आप मैच शुरू होने से पहले तक अपने टीम में बदलवा कर सकते हैं।