बिग बॉस ओटीटी-2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पहले एल्विश पर सापों के जहर की तस्करी करने का आरोप लगा फिर एल्विश का एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें एल्विश ने एक शख्स की दुकान में पिटाई कर दी।
अब नया मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एल्विश के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। एल्विश के साथ कई और लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि ईडी लखनऊ में एल्विश से पूछताछ कर सकती है।
बता दें कि 2 नवंबर 2023 को एल्विश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 थाने में वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें- Elvish Yadav: एल्विश यादव ने कबूला-पार्टी में सांपों का जहर करता था सप्लाई; अरेस्ट के बाद दिया बड़ा बयान
सांपों का जहर बेचने का मामला
मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को 18 मार्च को नोएडा पुलिस ने अरेस्ट किया था। एल्विश यादव पिछले कई दिनों से सांपों का जहर बेचने के मामले में विवादों में चल रहे थे।
गिरफ्तार होने के बाद से अपडेट आया है कि एल्विश ने उस पर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है। एल्विश ने कबूला है कि वो पार्टी में सांप और सांपों का जहर मंगवाता था। साथ ही कई लोगों से रेव पार्टी में मिलता भी था जो पहले भी विवादों में आ चुके हैं।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि नोएडा पुलिस ने 8 नवंबर को एक रेव पार्टी में सांपों के जहर सप्लाई मामले में एक केस दर्ज किया था। जिसमें एल्विश का नाम मुख्य आरोपी के तौर पर सामने आया था। एल्विश के अलावा टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और राहुल का नाम भी सामने आया था। जिसमें राहुल नाम के शख्स के पास से पुलिस को 20 एमएल सांप का जहर बरामद हुआ था।
केस दर्ज होने के बाद से एल्विश ने एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें उसने कहा था कि, मेरे ऊपर लगे सभी आरोप गलत हैं। लेकिन गिरफ्तार होने के बाद से एल्विश ने आरोपों को कबूला है और कहा कि वो रेव पार्टी में सांप और सांपों का जहर सप्लाई करता था।
Elvish vs Maxtern: एक वीडियो ने मचाया बवाल, एल्विश यादव पर एफआईआर दर्ज; आमने-सामने दो यूट्यूबर
कई बार भी विवादों से घिरा
एल्विश यादव का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था जिसमें एल्विश एक युवक को मारता नजर आ रहा है। वीडियो में एल्विश यादव अपने कुछ दोस्तों के साथ एक यूट्यूबर के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। इसी मामले में एल्विश पर एफआईआर दर्ज हुई है।
दिल्ली के रहने वाले यूट्यूबर सागर ठाकुर (‘मैक्सटर्न’) ने एल्विश यादव और उसके दोस्तों पर मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि एल्विश यादव ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर गुरुग्राम के सेक्टर-53 में सागर ठाकुर की पिटाई की। इसका वीडियो सागर ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और एल्विश पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।