नेपाल ने एक बार फिर हिमाकत दिखाई है। नेपाल ने शुक्रवार को मैप के साथ 100 रुपये के नए नोट छापने का ऐलान किया था। इन नोटों में भारत के इलाकों- लिपुलेख, लिंपियाधुरा और कालापानी को दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें- Elvish Yadav: एल्विश यादव की बढ़ीं मुसीबतें, ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया
एजेंसी के मुताबिक सरकार की प्रवक्ता रेखा शर्मा ने कैबिनेट फैसले की जानकारी हुए बताया कि प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक में नेपाल का नया नक्शा छापने का फैसला लिया गया, जिसमें लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी को 100 रुपये के बैंक नोटों में शामिल किया गया है।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1786654754271117709
इन पर भारत का है हक
बता दें कि लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी पर भारत का हक है। ये इलाके उत्तराखंड में आते हैं।
नेपाल के संविधान में भी संशोधन
मंत्रिपरिषद की बैठक में नया नक्शा पास करने का निर्णय 25 अप्रैल और दो मई को हुई बैठकों में लिया। बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब नेपाल ने ऐसी हरकत की हो। इससे पहले 2020 में भी नेपाल ने अपने मैप में भारत के तीन क्षेत्र लिपुलेख, कालापानी और लपियाधुरा को अपना दर्शाया था जिसकी भारत ने कड़ी आपत्ति की थी।