पुरी लोकसभा : लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान हो चुका है। तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे। लेकिन कांग्रेस के लिए मुसीबत कम नहीं हो रही है। ओडिसा की पुरी लोकसभा से कांग्रेस की उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से पर्याप्त फंड नहीं मिलने के कारण टिकट वापस कर दी है। बीजेपी ने यहां से संबित पात्रा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजद से अरूप पटनायक चुनाव लड़ रहे हैं।
कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने कहा कि पार्टी ने चुनाव लड़ने के लिए फंड नहीं दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके लोकसभा के अंदर विधानसभा की सात सीटें आती है जिसमें से कुछ पर पार्टी ने कमजोर उम्मीदवार उतारे हैं। प्रभारी अजय कुमार को लेकर बोली कि उन्होंने कहा मुझे खुद ही फंड का इंतजाम करना होगा। मैंने कुछ प्रत्याशी को बदलने की मांग की थी जोकि नहीं माना गया।
https://twitter.com/Sucharita4Puri/status/1784886333917254123
सुचारिता मोहंती ने टिकट मिलने के सवाल पर कहा कि मुझे बहुत ही प्रजातांत्रिक तरीके से टिकट मिला। मेरी जीतने की संभावना को देखकर प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व ने मुझे टिकट दिया। उस समय मैंने फंड को लेकर कोई चर्चा नहीं की थी। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार ने हमारी पार्टी के खातों को बंद कर दिया है। बीजेपी नहीं चाहती कि कांग्रेस सही तरह से प्रचार करे और चुनाव जीते। उन्होंने कहा कि मैंने पीपल ओरिएंटेड प्रचार करना चाह रही थी। मैंने पब्लिक डोनेशन अभियान भी चलाया लेकिन उसमें कोई सफलता नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव क्यों लड़ा?
सूरत और इंदौर लोकसभा से पहले ही लग चुका है झटका
इससे पहले कांग्रेस को सूरत और इंदौर लोकसभा से भी झटका लग चुका है। सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रद्द हो गई थी। उसके बाद सूरत लोकसभा के अन्य उम्मीदवार ने बीजेपी को छोड़कर अपना नामांकन वापस ले लिया जिसके कारण बीजेपी प्रत्याशी की निर्विरोध जीत हो गई। वहीं इंदौर लोकसभा का कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लेकर बीजेपी में शामिल हो गया था।