बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एल्विश यादव, नोएडा के सांप से जहर की तस्करी मामले से छूटे भी नहीं थे अब एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।
इस बार मामला एक यूट्यूबर को बुरी तरह पीटने का है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एल्विश यादव अपने कुछ दोस्तों के साथ एक यूट्यूबर के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं। इसी मामले में एल्विश पर एफआईआर दर्ज हुई है।
यह भी पढ़ें- Elvish Yadav Video Viral: यूट्यूबर एल्विश यादव ने रेस्टोरेंट में शख्स को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल; सामने आई ये वजह
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली के रहने वाले यूट्यूबर सागर ठाकुर (‘मैक्सटर्न’) ने एल्विश यादव और उसके दोस्तों पर मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि एल्विश यादव ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर गुरुग्राम के सेक्टर-53 में सागर ठाकुर की पिटाई की। इसका वीडियो सागर ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और एल्विश पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाय है।
https://twitter.com/RealMaxtern/status/1766165333877117260
कैसे लड़ाई तक पहुंची बात
बताया जा रहा है कि सागर ठाकुर कई दिनों से एल्विश यादव पर निशाना साध रहे थे और उनके वीडियो भी शेयर कर रहे थे। इसी बीच मैक्सटर्न उर्फ सागर ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया जिसमें एल्विश कह रहे हैं कि ‘बस अपने काम से काम रख भाई, हर आदमी यहां दोगला है। और साथ ही मैक्सटर्न के लिए लिखा कि ‘तू दिल्ली ही रहता है, सोचा याद दिला दूं।’ मैक्सटर्न ने एक व्हाट्सऐप चैट शेयर करते हुए लिखा कि, एल्विश ने मिलने के लिए बुलाया और अपने साथियों के साथ मारपीट पर उतर आए।
https://twitter.com/RealMaxtern/status/1765835399870722421
पुलिस कर रही जांच
वीडियो वायरल होने के बाद मामले पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है।