बीजेपी ने उत्तर प्रदेश और बिहार के विधान परिषद चुनाव के उम्मीदवारों की सूची का एलान कर दिया है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने झारखण्ड की एक राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव के उम्मीदवार का नाम भी एलान किया है। बीजेपी ने डॉ प्रदीप वर्मा को झारखण्ड से राज्य सभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।
https://twitter.com/BJP4India/status/1766420530205503969
बिहार विधान परिषद के बीजेपी के उम्मीदवार
बिहार विधान परिषद के 11 सदस्यों का कार्यकाल 6 मई को ख़त्म हो रहा है। बीजेपी ने बिहार विधान परिषद के लिए कुल 3 उम्मीदवार उतारें हैं। भाजपा ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मंगल पाण्डेय, डॉ लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिन सदस्यों का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है उसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राबड़ी देवी, शाहनवाज हुसैन और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन सहित 11 सदस्यों का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है। बीजेपी ने इस बार शाहनवाज हुसैन को विधान परिषद का उम्मीदवार नहीं बनाया है। चर्चा है कि बीजेपी भागलपुर से उन्हें लोकसभा का उम्मीदवार बना सकती है।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बीजेपी के उम्मीदवार
बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के विधान परिषद चुनाव के 7 उम्मीदवारों का एलान किया है। पार्टी ने विजय बहादुर पाठक, डॉ महेंद्र कुमार सिंह , अशोक कटारिया , मोहित बेनीवाल, धर्मेंद्र सिंह, राम तीरथ सिंघल और संतोष सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने इसबार उत्तर प्रदेश में बड़े मुस्लिम चेहरा और योगी सरकार में मंत्री रहे मोहसिन रजा को टिकट नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने अरुणाचल प्रदेश को दिया 55 हजार करोड़ रूपये का सौगात, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
बिहार में विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 11 मार्च है। वहीं 14 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है। इन सभी सीटों पर 21 मार्च को वोटो को गिनती होगी और नतीजे 23 मार्च तक आएगा।