उत्तर प्रदेश के कन्नौज में इंडिया गठबंधन की पहली रैली आयोजित की गई। इस रैली को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपको लिख के दे रहा हूँ। उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन का तूफान आ रहा है। बीजेपी की सबसे बड़ी हार उत्तर प्रदेश में होने जा रही है। यूपी में बदलाव होना है , देश में बदलाव होना है, जनता ने मन बना लिया है। दस साल पीएम ने अडानी और अम्बानी का नाम नहीं लिया। लेकिन अब लिया। जब कोई डर जाता है तो उन्हीं लोगो का नाम लेता है जो उसे बचा सके। इसलिए मोदी जी ने दो मित्रों का नाम ले लिया। उन्होंने गारंटी देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी भारत का प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।
उत्तर प्रदेश और देश, स्पष्ट है दोनों का जनादेश – INDIA की आंधी आने वाली है। pic.twitter.com/Yz52jSQw3g
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 10, 2024
राहुल गांधी ने एकबार फिर बीजेपी पर संविधान बदलने का आरोप लगते हुए कहा कि संविधान ने देश के दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, किसानों, गरीबों, छोटे व्यापारियों को अधिकार दिए हैं। ये गांधी जी और बाबा साहेब अंबेडकर की देन है, लेकिन BJP-RSS इसे खत्म करना चाहते हैं। इसलिए हमने ठान लिया है कि हर कीमत पर संविधान की रक्षा करेंगे। हिंदुस्तान के संविधान को दुनिया की कोई भी शक्ति खत्म नहीं कर सकती है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने अखिलेश को अपना भाई बताते हुए उन्हें भारी मतों से जीताने की अपील की।
यह भी पढ़ें: सैम पित्रोदा के रंगभेदी बयान पर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला
अखिलेश यादव ने क्या कहा ?
इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा कि अब बीजेपी की हार होने में चार कदम, चार चरण बाकी है। चौथे चरण का चुनाव बीच का चुनाव है। उन्होंने कन्नौज के लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जो विकास की सुगंध रुकी है उसे बढ़ाने का काम करेंगे। इसके साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को बूथ तक जाकर मेहनत करके वोट डलवाने की अपील की। उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि वैसे तो चोरों में झगड़ा तभी होता है जब बंटवारा ठीक से ना हो, मुझे वो दिन भी याद हैं जब बादलों की वजह से रडार से दिखाई नहीं दे रहा था, नाले की गैस से चाय बना रहे थे, ये लोग झूठे हैं।