यूपी के मुजफ्फरनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कई दारोगा AK-47 व पिस्टल खोलने-बंद करने में फेल हो जाते हैं।
दरअसल, मुजफ्फरनगर में सिविल लाइन थाने में एसएसपी अभिषेक सिंह का औचक निरीक्षण होता है। जिसमें एसएसपी कुछ दारोगाओं को AK-47 और पिस्टल लोड-अनलोड करने को कहते हैं।
यह भी पढ़ें- BREAKING: अरविंद केजरीवाल को मिली अंतरिम जमानत, चुनाव प्रचार कर पाएंगे या नहीं.. यहां पढ़ें
लेकिन कई दारोगा AK-47 और पिस्टल खोलने-बंद करने में फेल हो जाते हैं। जिसके बाद से SSP अभिषेक सिंह गुस्से में लाल हो जाते हैं। साथ ही अनट्रेंड दारोगाओं को SSP ने ट्रेनिंग का आदेश दिया है।
मुजफ्फरनगर : एसएसपी के निरीक्षण में कई दारोगा फेल
➡AK-47 व पिस्टल खोलने-बंद करने में फेल
➡दारोगाओं से नाराज दिखे SSP अभिषेक सिंह
➡सिविल लाइन थाने का निरीक्षण कर रहे थे SSP
➡अनट्रेंड दारागाओं को SSP ने ट्रेनिंग का आदेश दिया.#Muzaffarnagar #UP #PanchayatiTimes pic.twitter.com/rugTmI6t7n— Panchayati Times (@panchayati_pt) May 10, 2024
बता दें कि AK-47 और पिस्टल लोड और अनलोड करना दारोगाओं को ट्रेनिंग के दौरान सिखाया जाता है। लेकिन कुछ इसमें फेल हो जाते हैं।
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट हैं अभिषेक सिंह
जनवरी के महीने में उत्तर प्रदेश सरकार ने कई आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया था। जिसमें मुजफ्फरनगर के पुलिस कप्तान आईपीएस संजीव सुमन को अलीगढ़ जनपद में तैनात किया गया। तो वहीं मुजफ्फरनगर का एसएसपी आईपीएस अभिषेक सिंह को बनाया गया। बता दें कि आईपीएस अभिषेक सिंह लगभग ढाई साल से यूपी एटीएस में लखनऊ एसपी के पद पर कार्यरत थे। आईपीएस अभिषेक सिंह 2011 बैच के आईपीएस अफसर हैं। आईपीएस अभिषेक यूपी पुलिस फोर्स में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं।
कौन है आईपीएस अभिषेक सिंह?
अभिषेक सिंह ने अपनी बी. टेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2009 में विदेश का रूख किया। उन्हें ऑस्ट्रेलिया की एक बड़ी कंपनी में लाखों के पैकेज के साथ नौकरी तो मिली लेकिन अभिषेक सिंह कुछ समय बाद स्वदेश लौट आए। यहां उन्होंने कैट व यूपीएससी की परीक्षा पास की।
दोनों में से अभिषेक ने आईपीएस को चुना। अभिषेक सिंह बागपत और प्रतापगढ़ के एसपी भी रह चुके हैं। यूपी में उनकी पहचान दबंग आईपीएस अफसर के रूप में है।