RCB vs KKR Dream11 Team: आईपीएल का दसवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर बंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा। आरसीबी अपना तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। आरसीबी अपने पहले दो मुकाबले में एक में हार सीएसके के खिलाफ और एक में जीत दर्ज की पंजाब के खिलाफ। वहीं केकेआर अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। केकेआर अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार रनों से जीती थी। Dream 11 एवं अन्य फैंटसी (Fantasy) में आप अपना टीम कैसे बनाएं जिससे की आप लाखों कमा सके। इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।
रॉयल चैलेंजर बंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) का मुकाबला कब और कहां होगा?
आईपीएल का दसवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर बंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के बीच 29 मार्च को शाम 07:30 बजे से बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामि स्टेडियम में खेला जाएगा।
RCB vs KKR मैच किस ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव देखें
आईपीएल का RCB vs KKR मैच हॉटस्टार, जिओ टीवी और टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर आप लाइव देख सकते हैं।
बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामि स्टेडियम का पिच रिपोर्ट
बेंगलुरु के एम चिन्नस्वामि स्टेडियम का पिच फ्लैट होता है। यहां बल्लेबाजों को बहुत मदद मिलती है। बॉउंड्री छोटी होने के कारण यहाँ हाई स्कोरिंग मैच होता है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलती है।
RCB और KKR अबतक कितने बार आमने–सामने हुई है और कौन कितना मैच जीता है ?
RCB और KKR अबतक 32 बार आमने-सामने हुई है। जिसमें से 18 बार कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और 14 बार रॉयल चैलेंजर बंगलुरु (RCB) ने जीत दर्ज की है। हैरानी की बात है कि 2015 के बाद आरसीबी एम चिन्नस्वामि स्टेडियम में केकेआर के खिलाफ कभी नहीं जीती है।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 Final: आईपीएल का फाइनल चेन्नई के चेपक में होगा
RCB और KKR टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
RCB Playing 11
रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) संभावित प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, कैमरन ग्रीन, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल / महिपाल लोमरोर।
𝐓𝐇𝐈𝐒 𝐈𝐒 𝐈𝐓 🤩
For every role, we’ve found our match
And we believe they can hit the Purple Patch!
Signed today or retained before,
This is our #𝗖𝗹𝗮𝘀𝘀𝗢𝗳𝟮𝟬𝟮𝟰#PlayBold #BidForBold #IPLAuction #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 pic.twitter.com/5bskDt4eGa— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 19, 2023
KKR Playing 11
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) संभावित प्लेइंग XI : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फील साल्ट (विकेट कीपर), नीतीश राणा, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रबोर्ती, चेतन सकारिया (इम्पैक्ट प्लेयर – रमनदीप सिंह)
Summer vibes. Eden Gardens for 5 back-to-back fights.
Let's make it loud, #KnightsArmy! 💜 pic.twitter.com/2FJuUL2xz6
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 25, 2024
RCB vs KKR Dream 11 Team
बल्लेबाज – फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा,
ऑलराउंडर – ग्लेन मैक्सवेल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल
विकेटकीपर – दिनेश कार्तिक
गेंदबाज – मोहम्मद सिराज, मयंक डागर, चेतन सकारिया
Dream 11 पर कब तक टीम बदल सकते हैं ?
Dream 11 पर आप मैच शुरू होने से पहले तक अपने टीम में बदलवा कर सकते हैं।