नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की अंतरराष्ट्रीय इकाई एनएसई इंटरनेशनल एक्सचेंज (NSE IX) ने वरिष्ठ और सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी नीरज कुमार गुप्ता को अपना नया चेयरमैन और पब्लिक इंटरेस्ट डायरेक्टर (PID) नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति को इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज सेंटर्स अथॉरिटी (IFSCA) ने मंजूरी दी है।
नीरज कुमार गुप्ता 1982 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उत्तर प्रदेश कैडर से आते हैं। उनके पास वित्त, शासन और लोक नीति के क्षेत्र में चार दशकों से अधिक का अनुभव है। वे वित्त मंत्रालय के तहत डिपार्टमेंट ऑफ इन्वेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सचिव पद से 2018 में सेवानिवृत्त हुए थे।
DIPAM में अपने कार्यकाल के दौरान, गुप्ता ने सरकार की कई प्रमुख निवेश और विनिवेश पहलों को सफलतापूर्वक संभाला और 2016 से 2018 तक तीन केंद्रीय बजटों के निर्माण में अहम भूमिका निभाई। वे 2016 से 2018 तक डिजिटल और कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के लिए गठित राष्ट्रीय कार्यबल के अध्यक्ष भी रहे।
सेवानिवृत्ति के बाद, गुप्ता ने 2023 तक केंद्रीय सूचना आयुक्त के रूप में भी सेवाएं दीं। उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने SEBI, RBI और देशी-विदेशी निवेशकों के साथ मिलकर पूंजी बाजार सुधारों को मजबूती दी। विशेष रूप से, ईटीएफ्स को बढ़ावा देने और भारत की एंटरप्राइज लिस्टिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने में उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। नीरज कुमार गुप्ता स्किलहब ऑनलाइन गेम्स फेडरेशन (SOGF) के साथ सलाहकार के रूप में जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ जवान को लिया हिरासत में
नीरज कुमार गुप्ता की यह नियुक्ति भारतीय वित्तीय बाजारों में पारदर्शिता, नवाचार और वैश्विक मानकों को आगे बढ़ाने के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।