टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 से संन्यास लेने का फैसला किया था। वहीं, ये बात भी सामने आई थी कि रोहित वनडे और टेस्ट में खेलते रहेंगे। लेकिन अब उनके वनडे और टेस्ट मैच से भी संन्यास लेने की खबरें सामने आ रही हैं।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने “Vibrant Villages Programme” की समीक्षा की
दरअसल, रविवार को अमेरिका के डलास में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा से उनके रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया। सवाल के जवाब में रोहित ने कहा, ‘मैं बहुत आगे तक सोचने वाला शख्स नहीं हूं, अभी बहुत कुछ होना बाकी है। लेकिन अभी इतना ही कह सकता हूं कि निश्चित रूप से आप मुझे कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे।’
बता दें कि ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में 29 जून को भारत का मुकाबला साउथ अफ्रिक से हुआ था। जहां इंडिया ने दक्षिण अफ्रिका को सात रनों से हराया था। इंडिया ने 2007 के बाद से 2024 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
टी20 विश्व कप जीतने के बाद से क्या बोले रोहित ?
टी20 विश्व कप जीतने के बाद रोहित ने कहा, अब अलविदा कहने का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता है। यह मेरा आखिरी मैच है। जब से मैंने इस फॉर्मेट में खेलना शुरू किया है तब से मैं ये कप जीतना चाहता था और मेरी पूरी टीम की बदौलत ये पूरा हुआ।