Al-Jawf’s 1st snowfall: सऊदी अरब तो आप सभी लोग जानते होंगे। सऊदी का नाम सुनते ही जहन में तपती गर्मी और दूर तक फैला रेगिस्तान आता है। लेकिन इस बार कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको चौंका दिया है। जी हां, कुछ दिन पहले सऊदी में भारी बारिश हुई और साथ में ओले भी गिरे जिसके बाद से सऊदी अरब का रेगिस्तान सफेद चादर में बदल गया।
यह भी पढ़ें- Chhath Puja 2024 Photos: रात से लगी लंबी कतार..सूर्य देव के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु..EXCLUSIVE तस्वीरें
ये नजारा वहां के लोगों के लिए अद्भुत और अनोखा है। सऊदी अरब की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिन्हें देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
खबरों की मानें तो अल-जौफ के रेगिस्तानी इलाके में भारी बारिश के बाद ओले पड़ने लगे और बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ।
क्यों हुई बर्फबारी ?
सऊदी अरब में इस तरह से बर्फबारी के कारण कुछ इलाकों में ठंडक बढ़ गई है। लेकिन इस बार वो हुआ जो इतिहास में ना हुआ तो सबके मन में एक ही सवाल कौंध रहा कि आखिर सऊदी में इतनी बर्फबारी हुई कैसे ?
इस सवाल का जवाब देते हुए यूएई के मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अरब सागर से ओमान तक लो प्रेशर सिस्टम फैला हुआ था। जिसकी वजह से नमी से भरी हवाएं इस इलाके में आ गईं और गरज के साथ बारिशऔर ओलावृष्टि हुई। आने वाले कुछ दिनों में अल-जौफ और आसपास के इलाकों में फिर से गरज के साथ बिराश हो सकती है।
#SaudiSnow #WinterMagic #UnexpectedWeather