भारतीय क्रिकेट के गब्बर और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। यह घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया X पर वीडिओ जारी कर किया।
शिखर धवन ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूँ। जहां से पीछे देखने पर सिर्फ यादें ही नजर आती है और आगे देखने पर पूरी दुनिया। मेरा हमेशा से एक ही मंजिल थी इंडिया के लिए खेलना, और वो हुआ भी। जिसके लिए में कई लोगों का शुक्रगुजार हूँ। सबसे पहले मेरी फैमिली, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा, मदन शर्मा जिसके अंदर मैंने क्रिकेट सीखी। कई मेरी टीम जिसके साथ मैंने सालों खेला। मुझे एक परिवार और मिला, नाम मिला, आप सबका का प्यार मिला।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1827228995915575331
धवन ने आगे। कहा कि कहते हैं न कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्नें पलटना जरुरी है। बस मैं भी ऐसा ही करने जा रहा हूँ। यह कहते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। और अब जब मैं अपने क्रिकेट की यात्रा को अलविदा कह रहा हूँ तो मेरे दिल में एक सुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला। मैं शुक्रगुजार हूँ बीसीसीआई और डीडीसीए का जिन्होंने मुझे मौका दिया और सारे फैंस का जिन्होंने इतना प्यार दिया। मैं बाद में खुद से इतना ही कहता हूँ कि भाई तू इस बात से दुखी मत हो कि अब देश के लिए नहीं खेलेगा। पर इस बात की ख़ुशी रख कि तू अपने देश के लिए खेला और यह मेरे लिए सबसे बड़ी बात है। मैं खेला।
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर 13 साल का रहा है। उन्होंने कुल 269 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला है। जिसमें उन्होंने कुल 24 शतक जड़ें, जिसमें से 17 वनडे में और सात टेस्ट में जड़ें। वनडे में उन्होंने 5000 से अधिक रन 40 से अधिक औसत और 90 के स्ट्राइक रेट से बनाया है।
पदार्पण टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड
शिखर धवन ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 85 गेंदों में शतक जड़ कर दमदार उपस्थिति दर्ज की थी। टेस्ट में पदार्पण करने वाले खिलाड़ी के द्वारा लगाया गया यह सबसे तेज शतक था। धवन आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया है।
शिखर धवन का इंटरनेशनल क्रिकेट रिकॉर्ड
34 टेस्ट, 2315 रन, 40.61 एवरेज, 7 शतक, 5 अर्धशतक
167 वनडे, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक, 39 अर्धशतक
68 टी20, 1759 रन, 27.92 एवरेज, 0 शतक, 11 अर्धशतक