हरियाणा में 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। नायब सिंह सैनी दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य एवं बीजेपी राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल रहेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के दशहरा मैदान में 10 बजे होगा।
बीजेपी लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाई है। बीजेपी ने 2014 और 2019 की तुलना में इसबार अधिक सीट जीती है। इस बार बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की। पहले दो टर्म में सीएम मनोहर लाल खट्टर रहे। 2024 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने सीएम बदल कर नायब सिंह सैनी को बनाया। बीजेपी की रणनीति सफल रही और लगातार तीसरी बार सरकार बनाई।
यह भी पढ़ें: रतन टाटा के बाद नोएल टाटा अब संभालेंगे टाटा समूह की कमान
https://twitter.com/AHindinews/status/1844982758738718794
पिछले दिनों नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की थी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “17 अक्टूबर को पंचकूला में मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा।” इसके लिए बीजेपी की जिला स्तर की समिति ने तयारी शुरू कर दी है।