Terror Attack on Terror Factory: आतंकियों के देश पाकिस्तान में ही आतंकियों ने कर दिया काण्ड -पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिकों का अपहरण और यूरेनियम की लूट..
Terror Attack on Terror Factory: इस बार पाकिस्तान को उसकी करनी की सज़ा दी है पाकिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों ने. इन्होने 16 पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिकों का अपहरण कर लिया है.
Terror Attack on Terror Factory: टीटीपी के आतंकियों ने वैज्ञानिकों के अलावा उनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों को भी अगवा किया है. चिंता की बात ये भी है वे बहुत बड़ी मात्रा में यूरेनियम भी लूट कर साथ ले गए हैं. ये दुनिया भर में चिंता पैदा करने वाली बात है.
दरअसल चिंता की असली बात ये अपहरण नहीं बल्कि लूट है. युरेनियम की लूट बताती है कि आतंकियों के इरादे क्या हैं. साथ में ले गए हैं अटॉमिक साइंटिस्ट्स को भी और उनके साथ काम करने वाले कई कर्मचारियों को भी. इसका मतलब बिलकुल साफ़ है.
दुनिया की चिंता बिलकुल सही है क्योंकि परमाणु हथियार बनाने के लिए हुआ है ये अपहरण और लूट काण्ड पाकिस्तान में. अब अगर आतंकी गैंग्स भी अपने परमाणु हथियार बना लेंगे तो दुनिया का भविष्य अधिक समय तक सुरक्षित नहीं है.
अब फिर से पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम पर ख़तरा मंडरा रहा है. लेकिन जो खतरा दुनिया पर मंडरा रहा है वो तो सबसे बड़ा है. 16 पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिकों और कर्मचारियों का अपहरण हो गया है जिसकी जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों ने ली है. उन्होंने ये हमला खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में किया और वहां इस अपहरण और लूट काण्ड को अंजाम दिया.
जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार ये वैज्ञानिक अफगानिस्तान की सीमा से लगे हुए इलाकों में काम कर रहे थे तब अचानक इन पर आतंकी हमला हो गया. पाकिस्तानी सेना ने जो दावा किया है उसके अनुसार उन्होंने आठ लोगों को छुड़ाने में कामयाबी पाई है.
पाकिस्तान आर्मी ने ये भी दावा किया है कि जिनका अपहरण हुआ है वे कोई परमाणु वैज्ञानिक नहीं बल्कि आम कर्मचारी थे. पर उनके झूठ का खुद टीटीपी ने पर्दाफर्श कर दिया और बता दिया कि जिनको पकड़ कर लाया गया है वो परमाणु ऊर्जा आयोग के वैज्ञानिक हैं.