कोरोना वायरस के आघात से दुनियाभार के लोग अभी तक उभरे भी नहीं हैं कि एक और खतरनाक वायरस ने चीन में दस्तक दे दी है।
खबर है कि चीन में ह्यूमन मोटान्यूमोवायरस (human metapneumovirus) नाम का वायरस बड़ी तेजी से फैल रहा है। इससे संक्रमित मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। ह्यूमन मोटान्यूमोवायरससे संक्रमित व्यक्तियों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना, और सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। सबसे परेशान करने वाली बात ये है कि ये संक्रमण दो साल से कम उम्र के बच्चों में ज्यादा हो रहा है।
यह भी पढ़ें- Hyundai Creta EV PHOTOS: हुंडई इलेक्ट्रिक कार की फोटोज वायरल, लॉन्चिंग डेट..कीमत और इंटीरियर देख हैरान हुए लोग!
वहीं, बच्चों के अलावा- बुजुर्गों, और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले व्यक्तियों को भी ये वायरस अपनी जकड़ में ले रहा है।
क्या हैं ह्यूमन मोटान्यूमोवायरस के लक्षण?
- खांसी
- बुखार
- नाक बंद होना
- सांस लेने में कठिनाई
क्या हैं इस वायरस से बचाव के उपाय?
- नियमित रूप से हाथ धोना
- खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को ढकना
- बीमार व्यक्तियों से दूरी बनाए रखना
- भीड़-भाड़ वाले स्थानों में मास्क पहनना
अधिकारियों के अनुसार, इस वायरस के लिए अभी तक कोई एंटीवायरल दवा नहीं है, इसलिए लक्षणों के आधार पर उपचार किया जा रहा है। यदि लक्षण गंभीर हों, तो चिकित्सक से परामर्श लेना आवश्यक है।