लोकसभा चुनाव के सातवें एवं आखिरी चरण में शनिवार को सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। इन 57 सीटों में पंजाब और यूपी की 13-13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें, बिहार की 8 सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की 3 सीट और चंडीगढ़ की एक सीट शामिल है। सातवें चरण में सबसे प्रमुख सीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट भी शामिल है। यहां से इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने अजय राय को मैदान में उतारा है।
सातवें चरण में जिन बड़े दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. उसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर से, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर से, लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र और एक्ट्रेस कंगना रनौत मंडी सीट से मैदान में हैं।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में सुबह 11 बजे तक 26.30 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने क्यों कहा, “भाजपा को लगभग 300 सीट …?”
बिहार – 24.25%
चंडीगढ़ – 25.03%
हिमाचल प्रदेश – 31.92%
झारखंड – 29.55%
ओडिशा – 22.64%
पंजाब – 23.91%
यूपी – 28.02%
पश्चिम बंगाल – 28.10%
लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज वोटिंग होने जा रही है। इस चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे। आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं।
4 जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लेकर आने जा रहा: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि आज सातवें और अंतिम चरण का मतदान है और अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में INDIA की सरकार बनने जा रही है। मुझे गर्व है कि झुलसा देने वाली गर्मी में भी आप सभी लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए वोट देने निकले हैं। आज भी बड़ी संख्या में बाहर निकल कर अहंकार और अत्याचार का प्रतीक बन चुकी इस सरकार पर अपने वोट से ‘अंतिम प्रहार’ ज़रूर कीजिए। 4 जून का सूरज देश में एक नया सवेरा लेकर आने जा रहा है।