पीएम मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में प्रेरणा भी थी और प्रोत्साहन भी था। भारत की आजादी के इतिहास में हमरे संसदीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में बहुत दशक के बाद देश की जनता ने एक सरकार को तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है।
कांग्रेस के हमारे कुछ साथियों को हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूं कि नतीजे आए तब से एक साथी की तरफ से देख रहा था उनकी पार्टी समर्थन तो नहीं कर रही थी लेकिन अकेले झंडा लेकर दौड़ रहे थे. जो ये कह रहे थे उनके मुंह में घी-शक्कर। हमारी सरकार के 10 साल हुए हैं, 20 साल अभी बाकी है. हमारी सरकार का एक तिहाई हुआ है, दो तिहाई अभी बाकी है. आपको बताते चले कि कांग्रेस संसद जयराम रमेश मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल को एक तिहाई सरकार कहकर सम्बोधित करते हैं।
https://twitter.com/sansad_tv/status/1808393721698021656
देश की जनता ने दस वर्ष के कामों पर समर्थन और आशीर्वाद दिया है। भ्रम की राजनीती को अस्वीकार किया है और भरोसे की राजनीति पर मुहर लगाया है। संविधान दिवस के द्वारा संविधान की भावना को जगाया जाय। मैंने जब लोकसभा में हमारी सरकार की तरफ से कहा गया कि हम 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाएंगे, हैरान हूं कि जो आज संविधान की प्रति लेकर कूदते रहते हैं, उनलोगों ने विरोध किया था कि 26 जनवरी तो है. आज संविधान दिवस के माध्यम से संविधान की भावना, रचना में क्या भूमिका रही है, देश के गणमान्य महापुरुषों ने संविधान में किन कारणों से कुछ चीजों को छोड़ने का निर्णय किया, इसके विषय में स्कूल कॉलेजों में चर्चा हो. व्यापक रूप से संविधान के प्रति आस्था का भाव जगे और समझ विकसित हो, आने वाला कालखंड संविधान हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा रहे, इसके लिए कोशिश करते रहेंगे. आज हम जब 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं, जन उत्सव मनाने का फैसला किया है. देश की जनता ने हमें तीसरी बार जो अवसर दिया है, वह अवसर विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत इस यात्रा को स्वीकृति देने के लिए, इस संकल्प को आगे ले जाने के लिए देश के कोटि-कोटि जनों ने आशीर्वाद दिया है।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने भगवान शिव और अयोध्या का उदाहरण देकर सरकार पर जमकर बरसे
देश की अर्थव्यवस्था को दसवें नंबर से पांचवें नंबर पर लाए हैं। देश की जनता ने जो जनादेश दिया है वह अर्थव्यवस्था को तीसरे नंबर पर लाने के लिए दिया है। आने वाले पांच साल गरीबों के लिए है। जब देश दुनिया का तीसरा बड़ा अर्थव्यवस्था बनेगा तो हर क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।