राहुल गांधी ने अयोध्या के सांसद का हवाल देते हुए कहा कि बीजेपी वहां इसलिए हारी क्यूंकि एयरपोर्ट बना और किसानों को उसके जमीन का मुआवजा नहीं मिला। राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में अडानी और अम्बानी थें लेकिन अयोध्या की जनता नहीं थी। इसी बीच पीएम मोदी ने कहा की संविधान ने हमें सिखाया है कि विपक्ष के नेता को हम गंभीरता से ले।
अग्निवीर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अग्निवीर के तहत शहीद होने वाले पंजाब के लड़के को सरकार शहीद नहीं मानती। लेकिन मैं मानता हूँ। एक दूसरे जवान के बीच फुट डालते हो , एक जवान को पेंशन मिलेगी दूसरे को नहीं मिलेगी। राजनाथ सिंह ने जवाब देते हुए कहा की एक करोड़ रुपया मिलता है शहीद होने पर। गृह मंत्री ने भी राहुल को अपने बयान की सत्यापन करने की बात कही।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1807718242128937466
पूरा देश जानता है कि अग्निवीर सेना का स्कीम नहीं है, पीएमओ का योजना है। राजनाथ सिंह ने कहा कि कई संगठनों से सुझाव कर यह योजना लाई गई। इस तरह कि योजना यूके और US में है। राहुल ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो अग्निवीर योजना हटा देगी।
मणिपुर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मणिपुर में सिविल वॉर करा दी है। मणिपुर बीजेपी के लिए हिंदुस्तान का राज्य हैं ही नहीं। न पीएम के लिए न गृह मंत्री के लिए। वहां की औरतों ने मुझे बताया कि मेरे आँखों के सामने मेरे बच्चों को गोली मारी गई।
गुजरात के व्यापारियों ने मुझे बताया कि अरबपतियों की मदद के लिए जीएसटी लाएं। भूमि अधिग्रहण बिल के द्वारा हम किसानों की जमीन की रक्षा करेंगे और उचित मुआवजा देंगे। किसानों को डराने के लिए तीन नए कानून लाए। हिंदुस्तान के किसान जिस सड़क पर आए वह सड़क आज तक बंद है। 700 किसान शहीद हुए। आपने उन्हें किसान नहीं माना, आतंकवादी माना। किसानों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य माँगा , आपने नहीं दिया। आपने अल्पसंख्यक , मुसलमानों, सिखों सभी के खिलाफ अत्याचार फैलाया।
राहुल गांधी ने कहा कि आपने हर व्यक्ति के लिए डर का पैकेज दिया. रोजगार तो आपने खत्म कर दिया. अब नया फैशन निकला है नीट. एक प्रोफेशनल स्कीम को आपने कॅमर्शियल स्कीम में तब्दील कर दिया. गरीब मेडिकल कॉलेज नहीं जा सकता. पूरा का पूरा एग्जाम अमीर बच्चों के लिए बनाया है. हजारों करोड़ रुपये बन रहे हैं और कॅमर्शियल पेपर आपने जो बना रखे हैं, सात साल में 70 पेपर लीक हुए हैं. प्रेसिडेंट एड्रेस में न पेपर लीक की बात होगी न अग्निवीर की बात होगी. हम एक दिन के डिस्कशन की मांग की, सरकार ने बोला – नहीं, नहीं हो सकता.