संघ लोक सेवा आयोग यानि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के परिणाम आ गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा दी है वो आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं और रिजल्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने भगवान शिव और अयोध्या का उदाहरण देकर सरकार पर जमकर बरसे
यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स में सफल हुए अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा 2024 के लिए डिटेल्ट एप्लिकेशन फॉर्म-I (DAF-I) भरकर जमा करना होगा। मेन पेपर की तारीखों का एलान जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर हो जाएगा। बता दें कि इस बार यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा 2024 का आयोजन 16 जून 2024 को किया गया था।
जिसमें करीब 13 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। बताते चलें कि प्रीलिम्स की परीक्षा कुल 400 अंकों का होता है जिसमें सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप वाले होते हैं। वहीं, नेगेटिव मार्किंग भी होती है। हर सही जवाब के लिए चार अंक और गलत सवाल पर एक तिहाई अंक काट दिए जाते हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 20 सितंबर 2024 को हो सकता है।