प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में देश भर के आकांक्षी ब्लॉक के लिए सप्ताह भर चलने वाले विशिष्ट कार्यक्रम ‘संकल्प सप्ताह’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा की विकसित भारत की एक प्रमुख शर्त है कि हमारे देश के बच्चों की उत्कृष्ठ शिक्षा हो। मैं कठोर परिश्रम करने वाले और समर्पित भाव से शिक्षा के लिए जीवन जीने वाले सभी शिक्षक साथियों का अभिनंदन करता हूं और धन्यवाद करता हूं।
पशुओं के लिए मुफ़्त में बहुत बड़ा वैक्सीनेशन का अभियान चल रहा
पीएम मोदी ने आगे कहा की देश में 200 करोड़ों से ज्यादा कोविड वेक्सीन की डोज दी गई। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि पशुओं में जो फुट एंड माउथ डिजीज है, उसके लिए मुफ़्त में बहुत बड़ा वैक्सीनेशन का अभियान चल रहा है और पशु के लिए यह बहुत अनिवार्य भी है। पहले सरकार जब घर बनाने का कार्यक्रम करती थी तो एक मॉडल बनती थी। हमने इसे आकर बदला कि स्थानीय लोग जिन चीजों का उपयोग करते हैं, स्थानीय जो डिज़ाइन होती हैं वैसे ही पीएम आवास बननी चाहिए और पैसे ऑनर को दे दिए जाएं।
विकसित भारत की एक प्रमुख शर्त है कि हमारे देश के बच्चों की उत्कृष्ठ शिक्षा हो। मैं कठोर परिश्रम करने वाले और समर्पित भाव से शिक्षा के लिए जीवन जीने वाले सभी शिक्षक साथियों का अभिनंदन करता हूं और धन्यवाद करता हूं।
प्रधानमंत्री ने कहा की यहां जो लोग आए हैं, वो देश के दूर-सुदूर गांवों की चिंता करने वाले लोग हैं। आखिरी छोर पर बैठे हुए परिवार की चिंता करने वाले लोग हैं। उनकी भलाई के लिए योजनाओं को आगे बढ़ाने वाले लोग हैं और इसी महीने यहां वो लोग भी बैठे थे, जो दुनिया को दिशा देने का काम करते थे।
यह कार्यक्रम टीम भारत की सफलता का प्रतीक है। ये सबका प्रयास की भावना का प्रतीक है। ये कार्यक्रम भविष्य के भारत के लिए भी अहम है। इसमें संकल्प से सिद्धि का प्रतिबिंब है। आकांक्षी जिला प्रोग्राम ने देश के 112 जिलों में 25 करोड़ से ज्यादा लोगों का जीवन बदल दिया है। क्वालिटी ऑफ लाइफ में बदलाव आया है।
आकांक्षी जिला प्रोग्राम के लिए हमने बहुत ही सरल रणनीति से काम किया है। क्योंकि सर्वांगीण विकास, सर्व-स्पर्शी विकास, सर्व-हितकारी विकास ये अगर हम नहीं करते हैं तो आंकड़े भले संतोष भी दें, लेकिन मूलत: परिवर्तन संभव नहीं होता है। इसलिए आवश्यक है कि ग्रासरूट पर परिवर्तन करते हुए हमें आगे बढ़ना है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी- अगर मौका मिला तो कांग्रेस मध्य प्रदेश को फिर से ‘बीमारू’ बना देगी
हम 2047 में देश को विकसित भारत के रूप में देखना चाहते हैं। लेकिन विकसित देश का मतलब ये नहीं है कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई के अंदर भव्यता दिखे और हमारे गांव पीछे रह जाएं, हम उस मॉडल को लेकर नहीं चलते हैं। हम 140 करोड़ लोगों के भाग्य को लेकर चलना चाहते हैं, उनके जीवन में बदलाव करना चाहते हैं।
आकांक्षी ब्लॉक के लिए मैं राज्य सरकारों से आग्रह करूंगा और भारत सरकार के अधिकारी भी ध्यान दें कि जो ब्लॉक के अंदर सफल हो रहे हैं, उनका आगे भविष्य भी उज्ज्वल होना चाहिए, ताकि उनके पास कुछ करने का जज्बा हो। वो धरती पर परिणाम लाने वाले लोग हैं, उन टीमों को आगे बढ़ाना चाहिए।
सरकार ही सब कर लेगी इस सोच से हमें बाहर आना है, समाज की शक्ति सबसे बड़ी शक्ति होती है। जिन-जिन ब्लॉक्स या जिलों में समाज को जोड़ने की ताकत है, मेरा अनुभव है, वहां परिणाम जल्दी मिलते हैं। यही कारण है कि आज स्वच्छता के अभियान ने अपनी जगह बना ली है और एक वातावरण बन गया है कि गंदगी नहीं करनी है।