Great Scheme For Ladies: सरकार ने महिलाओं के लिए एक धमाकेदार स्कीम की घोषणा की है जिसमे वो सिर्फ 2 साल निवेश करके पाएंगी शानदार रिटर्न..
Great Scheme For Ladies: यह सरकारी योजना महिलाओं के लिए बड़ी काम की है. इसके अंतर्गत निवेश की बात करें तो वो चाहे कोई नाबालिग लड़की हो या महिला- परिवार के लोग या पैरेंट्स उनके नाम पर उसके पैसा जमा कर सकते हैं. उम्र की कोई सीमा इस स्कीम में नहीं है. हर भारतीय महिला या लड़की निवेश कर सकती है.
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र
Post Office Scheme: ये मूल रूप से डाक भवन से जुडी सरकारी योजना है. केंद्र सरकार महिलाओं की आर्थिक स्थिती को ध्यान में रख कर आए दिन कोई न कोई योजनाएं चलाती है. यदि आपको भी ऐसी ही किसी सरकारी योजना की तलाश है जो खास कर महिलाओं के लिए हो और जिसमें कोई जोखिम भी न हो और लाखों रुपये जमा करने का मौका भी हो – तो यह समाचार आपके लिए है.
ये है महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र
दरअसल, भारत सरकार ने देश की महिलाओं के लिए इस तरह की एक नई धमाकेदार स्कीम निकाली है जिसके माध्यम से आप लाखों रुपये दो साल के अंदर कमा कर लखपति बन सकते हैं. यह स्कीम बैंक एफडी से भी अधिक रिटर्न देती है. महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र है इस योजना का नाम .
आखिर है क्या ये महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना आगे के दो माह अर्थात मार्च 2025 तक निवेश के लिए दो वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध है. यह आंशिक निकासी विकल्प आपको देती है जिसके अंतर्गत 7.5 प्रतिशत की निश्चित ब्याज दर पर दो वर्ष की अवधि के लिए लड़कियों अथवा महिलाओं के नाम पर दो लाख रुपये तक की जमा सुविधा आपको प्रदान कराई जाती है.
यह भी पढ़ें: नई सेवा Samsung की: खरीदिये नहीं अब Smartphone लीजिए किराए पर – आ रही है सैमसंग की नई स्कीम
लाभ इनको मिलेगा
इस योजना से प्रत्येक आयु वर्ग की महिलाएं और लड़कियां लाभ उठा सकती हैं. यह योजना लड़कियों और महिलाओं को निवेश एवं बचत के लिए प्रोत्साहित करने के प्रयोजन से शुरू की गई है.
ये है निवेश की आखिरी डेडलाइन
निवेश की आखिरी डेडलाइन की बात करें तो महिला सम्मान बतच प्रमाणपत्र योजना में निवेश की अंतिम तिथी 31 मार्च 2025 तक रखी गई है. इसमें नाबालिग लड़कियां एवं महिलाओं को निवेश की अनुमति है. विशेष बात यह है कि इसमें आयु की कोई सीमा नहीं रखी गई है अर्थात प्रत्येक भारतीय महिला अथवा लड़की इसमें निवेश कर सकती है.
इस योजना के अंतर्गत बहन अपनी बहन के नाम, बेटी अपनी माता के नाम, माता अपनी बेटी के नाम अथवा अपनी नानी या दादी के नाम भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं. परिवार की कोई भी महिला सदस्य परिवार की किसी भी महिला सदस्य के लिए इसमें निवेश कर इसका लाभ उनको दे सकती है.