EMI नहीं भर पा रहे हैं तो ये कोई जानलेवा समस्या नहीं है. आपकी विवशता जो कि समस्या बन कर आपको परेशान कर रही है उसका समाधान है..लीजिये इससे संबंधित जानकारी यहां..
यदि अगर आपने बैंक से लोन लिया है और फिलहाल किसी कारणवश आप EMI चुकाने की स्थिति में नहीं हैं, तो घबराने की आवश्यकता नहीं है. आपको अधिकार मिले हैं जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हैं और बैंक से समाधान पा सकते हैं..
ये एक आम समस्या है और ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है. यदि आपने आपने बैंक से लोन लिया है और अचानक किसी वजह से ऐसी स्थिति आ गई है कि आप EMI चुकाने की हालत में नहीं हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है. अपने अधिकारों का यहां आप पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं और बैंक से इस समस्या का समाधान पा सकते हैं.
आज हम यहां आपको बताएंगे कि इस हालत में आपको कौन से कदम उठाने चाहिए और किस तरह अपने लोन के बोझ को हल्का आप कर सकते हैं.
बैंक से बात है पहला कदम
यदि आप अपनी EMI की किश्त भरने में समर्थ नहीं हैं, तो सबसे पहले बैंक को इस बारे में आप पूरी जानकारी दें. बैंक से संपर्क करके उनको स्पष्ट तौर पर बताएं कि आपकी मौजूदा आर्थिक हालत कैसी है.
करनी होगी सीधी बात
आपको सीधी बात करनी होगी. सीधे आप बैंक जाइये और बैंक में जाकर स्पष्ट शब्दों में बैंक मैनेजर को बताइये कि आप EMI भरने की स्थिति में नहीं हैं और फिर आप उनसे विकल्प मांगिये.
अपना सुझाव न दें
जब आप बैंक में बात कर रहें हों तो अआप अपनी तरफ से सुझाव न दें वर्ना वे आपके लिए उपलब्ध और अधिक आसान विकल्प को आपसे नहीं कहेंगे. इसलिए आप खुद कोई विकल्प देने की कोशिश न करें, उनसे विकल्प की मांग करें. बैंक का ही ये काम है कि आपको बताए कि आपके लिए उपलब्ध आसान विकल्प कौन-कौन से हैं.
ये हो सकता है बैंक का विकल्प
आमतौर पर बैंक लोन चुकाने में सहायता के लिए कई विकल्प प्रस्तुत करता है, यथा, लोन रीस्ट्रक्चरिंग, लोन री-फाइनेंसिंग और/ अथवा मोरटोरियम पीरियड. इसके अतिरिक्त भी बैंक के पास विशेष योजनाएं होती हैं जो ऐसी स्थिति में आपकी सहायता कर सकती हैं.