PM Kisan Yojana Fraud: कुछ ही दिनों में पीएम किसान योजना की किस्त जारी हो सकती है. जो लोग इससे जुड़े हैं उनको इसका काफी बेसब्री से इंतजार है. यही डर है कि कहीं ये बेसब्री उन्हें भारी भी न पड़ जाए..
पीएम किसान योजना के नाम पर ठगी
PM Kisan Yojana Fraud: भारत सरकार प्रायः देशवासियों के लिए कोई न कोई योजनाएं चलाती रहती है. सरकार गरीब वर्ग के लोगों की तंगहाल आर्थिक स्थिती को देखते हुए भी योजनाएं चलाती है. एक योजना इन्ही में से ऐसी भी है जिसके अंतर्गत प्रति वर्ष किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाते हैं. इस योजना का नाम है पीएम किसान योजना. साल में 3 किस्तों में इस योजना में मिलने वाले पैसे दिए जाते हैं.
हर चार माह में एक किस्त
आसान शब्दों में कहें तो दो हजार रुपये की एक किस्त हर चार माह में जारी की जाती है. आने वाले दिनों में 19वीं किस्त इस योजना की जारी हो सकती है. ऐसी स्थति में देशभर के किसानों को इसकी व्याकुलता से प्रतीक्षा है. लेकिन इस व्याकुलता से उनको भारी नुकसान न उठाना पड जाए – ये देखना भी जरूरी है क्योंकि साइबर फ्रॉड इसका फायदा ज़रूर उठाना चाहेंगे और इसकी ठगी का कोई नया रास्ता बना सकते हैं.
चलिए आपको बताते हैं क्या है इससे बचने का तरीका क्या हो सकता है.
मैसेज आये तो सावधान हो जाएँ
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त के पैसे मिलने की खुशी तो प्रत्येक किसान को है किन्तु कुछ ठग इसका गलत फायदा उठा सकतेहैं. उन्होंने इस पर ठगी का काम भी शुरू कर दिया है. वे पीएम किसान योजना के नाम पर किसानों के फोन पर मैसेज भेजते हैं. इस मैसेज में वो किसान से भेजे गए लिंक पर क्लिक करने को कहते हैं और उसके ऐसा करते ही उसका खाता खाली हो जाता है.
हैदराबाद में हुआ है ऐसा
एक ऐसा ही मामला हैदराबाद से सामने आया है. पीएम किसान योजना का मैसेज भेजकर साइबर फ्रॉड ने उस किसान के खाते से लगभग 1.90 लाख रुपये उड़ा लिए. देखने में वो मैसेज असली लग रहा था पर वो एक फ्रॉड ने भेजा था जिसको वॉट्सऐप मेसेज के जरिए भेजा गया था.
न करें लिंक पर क्लिक भूल कर भी
आपके लिए पीएम किसान योजना की किस्त शीघ्र ही जारी होने वाली है ऐसे में आपकी व्यग्रता आपको किसी ठगी का शिकार बना सकती है. इससे बचने के लिए ध्यान रखें आप ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. यदि इससे संबंधित आपको कोई भी जानकारी चाहिए तो किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आप जाकर देख सकते हैं.