PM Kisan Yojana: मोदी सरकार हर 4 महीनों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किश्तें जारी करती है. इस योजना की 18 किश्तें अब तक जारी हो चुकी हैं. अब फरवरी माह में 19वीं किश्त जारी होने वाली है..
19th Installment of PM Kisan: केन्द्र सरकार ने किसानों के लिए पीेएम किसान सम्मान निधि नामक एक बड़ी योजना चलाई हुई है. इसके अंतर्गत किसानों को प्रति वर्ष छह हज़ार रुपये दिए जाते है. तीन किश्तें 4-4 माह में जारी की जाती हैं और इस तरह देश के हर किसान को 2,000-2000 रुपये हर बार दिए जाते है.
PM Kisan Yojana: किसान सम्मान निधि का पैसा DBT ट्रांसफर के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजा जाता है। इसका फायदा उन किसानों को मिलता है, जो भारत के नागरिक हैं और जिनके पास 2 हेक्टेयर तक भूमि है.
पीएम किसान योजना के नियम के अनुसार, इसकी प्रथम किश्त हर साल अप्रैल-जुलाई माह में, द्वितीय किश्त अगस्त-नवंबर में और तृतीय किश्त दिसंबर-मार्च के बीच जारी की जाती है. अब नए साल 2025 में जनवरी के अंत में या फरवरी महीने के प्रथम सप्ताह में 19वीं किश्त के दो हज़ार रुपए किसानो के अकॉउंट में आ सकते हैं.
पीएम किसान योजना का लाभ देश के लगभग दस करोड़ किसानों को मिल रहा है. किसानों के लिए बनाई गई सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in के माध्यम से इस विषय पर अधिक जानकारी हासिल की जा सकती है.
एक सवाल आज कल प्रायः पूछा जा रहा कि क्या इस बजट में बढ़ेगी किसान सम्मान निधि की राशि?स्थिति ये है कि पीएम किसान योजना के अंतर्गत वर्तमान में किसानों को 6000 रुपए वार्षिक 3 किश्तों में दिए जाते हैं जो हर 4 माह में जारी किये जाते है. यदि फरवरी 2025 में इस बार के आम बजट 2025-26 में मोदी सरकार किसान सम्मान निधि बढ़ाने पर विचार करेगी तो यह राशि 6000 से बढ़कर 10,000 या 12000 हो सकती है.