Mahakumbh 2025: इस माह जनवरी में स्पेन की राजधानी मेड्रिड में और साथ ही जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित होगा टूरिज्म फेयर जहां विश्व को औपचारिक रूप से महाकुम्भ में आमंत्रित किया जायेगा.
योगी सरकार उत्तर प्रदेश को पर्यटन के लिहाज से मोस्ट फेवर्ड डेस्टिनेशन के रूप में प्रस्तुत करने के प्रयास में एक कदम आगे बढ़ गई है और अब मैड्रिड और बर्लिन के टूरिज्म फेयर में यूपी टूरिज़्म महाकुम्भ 2025 के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से सम्मिलित हो रहा है.
उत्तर प्रदेश टूरिज्म अपनी ऑफरिंग्स को शोकेस करने जा रहा है यूरोप में. यहां यूपी के महाकुंभ के आयोजन को भी मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में यूपी टूरिज्म एवं ट्रेड फेयर के आयोजनों में प्रस्तुत किया जायेगा.
ये सीएम योगी का विज़न है जिसके अनुसार, यूपी में आयोजित हो रहा महाकुंभ 2025 धार्मिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक धरोहर है जो कई संदर्भों में विश्व के लिए भी महत्वपूर्ण है. इसी विशिष्टता को ध्यान में रख कर दोनों प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय आयोजनो में महाकुम्भ 2025 को पूरी प्रमुखता के साथ दर्शाने के लिए उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग तैयार है.
इस प्रकार न सिर्फ विश्व नागरिकों को इस विरासत का साक्षी बनने और ऐतिहासिक रूप से इसका हिस्सा बनने के लिए निमंत्रण दिया जाएगा, अपितु उत्तर प्रदेश की अन्य टूरिज्म ऑफरिंग्स महाकुम्भ की विशिष्टताओं को भी सामने रखा जायेगा.
24 से 28 जनवरी के मध्य स्पेन की राजधानी मैड्रिड में इंटरनेशनल टूरिज्म ट्रेड फेयर आयोजित किया जा रहा है जहां महाकुंभ-2025 को सामने रख कर उत्तर प्रदेश की टूरिज्म ऑफरिंग्स को प्रदर्शित किया जाने वाला है. इसी तरह महाकुंभ की सफलताओं को 4 से 6 मार्च के बीच बर्लिन में आयोजित होने वाले आईटीबी-बर्लिन-2025 में प्रदर्शित किया जाएगा.