प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत पंचायत, गांव, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर समारोह आयोजित कर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान 9 अगस्त से शुरू होगा। कार्यक्रम का समापन सामारोह राजधानी में 27 से 30 अगस्त तक होगा। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत गांव और पंचायत स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत स्मारक (शिलाफलाकम) पर वीरों के नाम अंकित करने होते हैं। इन वीरों में स्वतंत्रता सेनानी, रक्षा कर्मी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस के कर्मी शामिल हैं जिन्होंने कर्तव्य के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी है।
शिलाफलकम को किसी उपयुक्त जल निकाय में बनाया जा सकता है। यदि ऐसा कोई जल निकाय उपलब्ध नहीं है, तो शिलाफलकम का निर्माण पंचायत भवन या स्थानीय स्कूल या किसी अन्य प्रमुख स्थान पर किया जा सकता है। इसके बाद स्मारक स्थल पर लोग प्रधानमंत्री के पंच प्राण को शामिल करते हुए एक प्रतिज्ञा लेंगे। इस प्रतिज्ञा में विकसित भारत के निर्माण में अपनी भूमिका, अपनी संस्कृति के प्रचार के साथ देश की एकता और एकजुटता के लिए प्रतिज्ञा शामिल है।
ब्लॉक स्तर पर युवा स्वयंसेवक और अन्य लोग हर पंचायत व गांव से मिट्टी इकठ्ठा कर उसे ब्लॉक स्तर पर लाएंगे।
हाथ में मिट्टी लेकर शपथ लेते हुए सेल्फी लेंगे
समारोह के दौरान लोग व्यक्तिगत या सामूहिक रूप से हाथ में मिट्टी लेकर शपथ लेते हुए सेल्फी लेंगे और समर्पित वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। वसुधा वनधन के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत, गांव स्वदेशी प्रजातियों के 75 पौधे लगाकर और एक अमृत वाटिका विकसित करके धरती मां का पुनर्भरण करेगी। वीरो का वंदन के तहत पंचाटतें स्वतंत्रता सेनानियों और मृत स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों के सम्मान के लिए समारोह कर सकती है।
देश भर के गावों से लाई गई मिट्टी को 27 अगस्त तक राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर पहुंचाया जाएगा। 30 अगस्त को कर्तव्य पथ पर भव्य समापन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। यहां गांव से लाई गई मिट्टी से कर्तव्य पथ पर एक उद्यान बनाया जायेगा, जिसका नाम अमृत वाटिका रखा जायेगा. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री समेत कई वीआईपी लोग मौजूद रह सकते हैं।