बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल से राहुल गांधी को नए जमाने का रावण बताते हुए एक तस्वीर कल यानि 5 अक्टूबर को जारी की। इस तस्वीर के साथ बीजेपी ने राहुल को दुष्ट एवं धर्म और राम के खिलाफ बताया है। राहुल को रावण बताने का मामला अब तूल पकड़ रहा है। कांग्रेस के संचार विभाग के महासचिव एवं जयराम रमेश ने कहा कि BJP के ऑफिशल हैंडल पर राहुल गांधी को रावण के रूप में दिखाने वाले घटिया ग्राफ़िक के पीछे वास्तविक मंशा क्या है? इसका स्पष्ट रूप से एक ही मकसद है — एक कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष के ख़िलाफ़ हिंसा के लिए उकसाना और भड़काना, जिनके पिता और दादी की हत्या उन ताकतों ने की थी जो भारत को तोड़ना चाहते हैं। प्रधानमंत्री का हर दिन झूठ बोलकर मानसिक रूप से बीमार होने और आत्ममुग्धता के विकार से पीड़ित होने का सबूत देना एक बात है। लेकिन अपनी पार्टी से इस तरह के घृणा से भरे कंटेंट बनवाना न केवल पूरी तरह से अस्वीकार्य है, बल्कि बेहद ख़तरनाक भी है। हम डरने वाले नहीं हैं!
https://twitter.com/Jairam_Ramesh/status/1709888530758156342
कांग्रेस ने जो तस्वीर जारी की उसमे क्या है ?
कांग्रेस के कई नेताओं ने वर्ष 1945 की एक तस्वीर जारी की जिसमे रावण के रूप में महात्मा गांधी और उसके सर के रूप में नेहरू, बोस, पटेल, आजाद एवं अन्य को दिखाया गया इसके साथ ही उस तस्वीर पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सावरकर को तीर चलाते हुए दर्शाया गया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया है कि यह तस्वीर अग्रणी पत्रिका में छपा था, जिसका सम्पादक नाथूराम गोडसे था। इसके साथ ही जयराम रमेश ने कहा कि गांधी और कांग्रेस हमेशा से इनके निशाने पर रहे हैं, लेकिन न तब डरे थे, न आज डरे हैं और न ही आगे डरने वाले हैं।
https://twitter.com/gurdeepsappal/status/1709868195191067091
यह भी पढ़े: प्रियंका गांधी: पिछले 18 साल में मध्यप्रदेश के हर विभाग में 250 से ज्यादा घोटाले हुए
प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा सर्वश्री नरेंद्र मोदी जी एवं श्री जेपी नड्डा जी! आप राजनीति और बहस-मुबाहसे को गिरावट की कौन-सी मंज़िल तक ले जाना चाहते हैं? आपकी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जो हिंसक और उकसाऊ ट्वीट किये जा रहे हैं, क्या उसमें आपकी सहमति है ? ज़्यादा समय नहीं बीता, आपने शुचिता की क़सम खायी थी। क्या वादों की तरह क़समें भी भूल गये ?
https://twitter.com/priyankagandhi/status/1709961199272804724