विधानसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण की 70 सीटों पर मतदान हुई है। पहले चरण का मतदान छत्तीसगढ़ में 7 नवम्बर को हो चुका है। मध्यप्रदेश के चुनावी मैदान में 2,533 और छत्तीसगढ़ में 958 प्रत्याशी उतरे हैं जिनकी किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो गया। चुनाव आयोग द्वारा 64 हज़ार 626 पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था। सुरक्षा के कारण नक्सल प्रभावित इलाके में 3 बजे तक मतदान हुई। इन चुनावों के नतीजे सभी पांच चुनावी राज्यों के साथ 3 दिसंबर को आएंगे।
मध्यप्रदेश के पिछले चार विधानसभा चुनाव में 2003 में 67.25%, 2008 में 69.28%, 2013 में 72% और 2018 में 74.99% मतदान हुई थी। 2018 में सरकार बदल गई थी। शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा मतदान हुई है। किसी भी योजना का लाभ सबसे अधिक ग्रामीण लोगों को ही मिलता है और महंगाई, बेरोजगारी से भी सबसे अधिक प्रभावित ग्रामीण लोग ही होते हैं। अब ये तो 3 दिसंबर को ही पता चलेगा की ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाला वोट लाडली बहना योजना से लाभान्वित लोगों का वोट है जो बीजेपी की सरकार बनाएगी या महंगाई, बेरोजगारी से तंग आए लोगों का वोट है जो कांग्रेस की सरकार बनाएगी।
कांग्रेस नेता की हत्या
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह पर देर रात हमला कर दिया गया। इस दौरान कांग्रेस समर्थक सलमान खान की हत्या कर दी गई। कांग्रेस ने बीजेपी प्रत्याशी और उसके समर्थक पर हमला करने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस उम्मीदवार इस घटना के बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए फफक कर रोने लगे। इसके साथ ही एमपी के महु सीट पर भी कांग्रेस और भाजपा समर्थक के बीच झड़प हो गई। इसी बीच किसी ने तलवार से हमला कर दिया जिसमें चार लोगों की जख्मी होने की खबर है।
https://twitter.com/INCMP/status/1725408752936095981
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपना मतदान ग्वालियर में किया। इस अवसर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं कभी भी मुख्यमंत्री के रेस में नहीं रहा। मैंने पहले से ही कहा है कि मैं मुख्यमंत्री पद की रेस में नहीं हूं। इस रेस में न मैं कभी था और न मैं आज हूं। मुझसे तीनों बार पूछा गया, साल 2013 में, साल 2018 में और आज भी। तीनों बार मैंने कहा है कि मैं सीएम की रेस में नहीं हूं।’
यह भी पढ़ें: सुबह 11 बजे तक MP में 28.25% और छत्तीसगढ़ में 19.65% मतदान, दिग्गजों की किस्मत दांव पर
मुख्यमंत्री पद की रेस को लेकर टिप्पणी करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि ये रेस कुर्सी की नहीं है। ये रेस विकास की है, प्रगति की है और जनता के विश्वास को सुनिश्चित रखने की है. इस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पद की कुर्सी की रेस कांग्रेस में होती है।
https://twitter.com/ANI/status/1725394448081952985
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मुरैना की दिमनी सीट पर हवाई फायरिंग की घटना सामने आई। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से भी कुछ घटनाएं सामने आई है। छत्तीसगढ़ के धमतरी में दो बाइक से जा रहे CRPF के जवान को IED बलास्ट कर उड़ाने की साजिस की गई लेकिन वे दोनों बच गयें। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के लोरमी से प्रत्यशी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साओ और कांग्रेस प्रत्याशी सागर सिंह बैंश के बीच वोटर को भ्रमित करने को लेकर बहसबाजी हो गई। दोनों को वहां के SDM ने बीच-बचाव कर शांत कराया।