मध्यप्रदेश: प्रॉजेक्ट आरोग्य निःशुल्क चिकित्सा वाहन का शुभारंभ सांसद (गुना), कृष्णपाल सिंह यादव द्वारा कल रविवार को माँ जानकी मंदिर, करीला धाम, जिला अशोकनगर में किया गया। इस अवसर पर सांसद कृष्णपाल सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी के आशीर्वाद से गेल द्वारा सात मोबाइल हॉस्पिटल इस क्षेत्र को दिए गए हैं। हमारा क्षेत्र ग्रामीण एवं पिछड़ा है। कई जगह हॉस्पिटल नहीं है। इस मोबाइल हॉस्पिटल के माध्यम से गांव – गांव में जाकर लोगों का निःशुल्क उपचार किया जायेगा।
https://twitter.com/DrKPSinghYadav/status/1703371894828003585
निःशुल्क चिकित्सा वाहन ‘गेल इंडिया लिमिटेड’ के निगमित सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत प्रदान किया गया है जिसका क्रियान्वयन इंटरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकॉनमी (IFIE) के द्वारा किया जायेगा। इंटरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी (IFIE) भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त (80G, 12A, 8A पंजीकृत), गैर-लाभकारी संस्था है जो भारत के माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के तहत सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे में सुधार करते हुए समाज के वंचित वर्ग के विकास और कल्याण के लिए समर्पित है। इस मौके पर इंटरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकॉनमी (IFIE) के अध्यक्ष अधिवक्ता नंदन झा, गेल के कार्यकारी निदेशक अनूप गुप्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
इंटरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी (IFIE) भारत सरकार, पीएसयू और अन्य कॉरपोरेट्स के सहयोग से मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) का सफलतापूर्वक संचालन कर रहे हैं। दिल्ली/एनसीआर, लुधियाना सहित पूरे उत्तर भारत में 65,000 से अधिक रोगियों पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
निःशुल्क चिकित्सा वाहन के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सुविधाएं
1 डॉक्टर (एमबीबीएस) से परामर्श सुविधा और निर्धारित दवाएं, बुनियादी निदान, परीक्षण आदि प्रदान करना।
2. गैर-मेड स्टाफ में एक नर्स (एएनएम), फार्मासिस्ट (बी.फार्मा/डी.फार्मा), ड्राइवर, लैब-तकनीशियन (डीएमएलटी) आदि और आवश्यक उपकरण शामिल होंगे।
3. सामान्य बीमारियों जैसे बी.पी., शुगर, मलेरिया, टाइफाइड आदि का निदान एवं निःशुल्क दवा वितरण।
4. जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम और अन्य डिजिटल सुरक्षा प्रणालियाँ।
यह भी पढ़ें: आरोग्य निःशुल्क चिकित्सा वाहन का लोकार्पण केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया
इंटरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी (IFIE) के द्वारा किये जा रहे कार्यों को श्री राम नाथ कोविन्द (भारत के माननीय 14वें राष्ट्रपति), भारत रत्न श्री प्रणब मुखर्जी (भारत के माननीय 13वें राष्ट्रपति), श्री एम वेंकैया नायडू (माननीय 13वें उपराष्ट्रपति), महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री, विभिन्न कैबिनेट मंत्री (भारत सरकार), पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्म श्री, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एवं भारतीय फिल्म हस्तियां सहित विभिन्न प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा सराहा गया है।