केन्या से एक बड़ी घटना की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार केन्या के एक स्कूल के हॉस्टल में भीषण आग लग गई जिसमें 17 छात्रों के मरने की खबर है। वहीं 13 छात्र गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी के अनुसार मरने वालों बच्चों की संख्या और बढ़ सकती है।
केन्या के पुलिस अधिकारी रेसिला ने बताया कि गुरुवार की रात न्येरी काउंटी के हिलसाइड एंडाराशा प्राइमरी स्कूल में अचानक आग लग गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
यह भी पढ़ें- Haryana Election: हरियाणा की राजनीति में बड़ा उलटफेर! विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया पर क्यों दांव लगा रही कांग्रेस?
बता दें कि केन्या के प्राइमरी स्कूलों में आग लगने की घटना इससे पहले भी कई बार हो चुकी है। केन्या में बड़ी संख्या में प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को रखने का चलन है। वहां के पैरेंट्स का मानना है कि इससे बच्चों को पढ़ाई के लिए ज्यादा समय मिल जाता है।
गौरतलब है कि 2017 में भी नैरोबी के एक स्कूल में आग लग गई थी जिसमें 10 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई थी।