मिस्र की राजधानी काहिरा में आयोजित वर्ल्ड बोशिया चैलेंजर 2024 के पदक विजेताओं को स्किलहब ऑनलाइन गेम्स फेडरेशन (SOGF) द्वारा सम्मानित किया गया। भारत ने वर्ल्ड बोशिया चैलेंजर 2024 में 6 पदक हासिल किया। जिसमें से एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल है।
https://twitter.com/sogfindia/status/1831960764204056784
पदक विजेताओं के नाम, जिनको सम्मानित किया गया
अंजलि देवी – गोल्ड मेडल
सचिन चामरिया- सिल्वर
गायत्री हुडेला माता – सिल्वर
गोविंदभाई भूराभाई – ब्रॉन्ज़
सरिता द्विवेदी – ब्रॉन्ज़
इसके साथ ही अजेया राज जिन्होंने चौथा स्थान प्राप्त किया, को भी सम्मानित किया गया। इस सम्मान समरोह का आयोजन बोशिया स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा किया गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायधीश, मनोज जैन ने कहा कि असली न्याय हमारे सितारों ने किया है। उन्होंने कहा कि हम आपके उपलब्धि को मानाने के लिए यहाँ उपस्थित हुए है। आपको, आपके परिवार, दोस्त सभी को सलाम। आप लोगों ने हम सबको प्रेरित किया है।
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए एसओजीएफ के संस्थापक और सलाहकार, अधिवक्ता नंदन कुमार झा ने सभी पदक विजेताओं को प्रेरणा श्रोत बताते हुए कहा कि जितना मेडल ओलंपिक में नहीं आया उससे अधिक मेडल आप लोगों ने लाया। आपने देश का तिरंगा अपने दम पर लहराकर साबित कर दिया कि आपको कायनात ने क्या दिया यह मायने नहीं रखता। इसके साथ ही उन्होंने e-sports और ऑनलाइन गेमिंग को लेकर अपनी बात रखी।
यह भी पढ़ें: SOGF और IMSA ने ऑनलाइन गेमिंग क्षेत्र में की ऐतिहासिक साझेदारी
बोशिया स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष अशोक बेदी ने स्वगत भाषण दिया। साथ उन्होंने सभी का आभार जताया। खासकर एसओजीएफ के संस्थापक और सलाहकार, अधिवक्ता नंदन कुमार झा का जिन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित करने में महत्वपीर्ण सहयोग किया।