UP से आई बड़ी खबर बताती है कि चंदन गुप्ता हत्याकांड के छब्बीस अपराधियों को उम्रकैद का दंड दिया है; तिरंगा यात्रा के समय उसको मारी गई थी गोली..
आज से छह वर्ष पूर्व 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के समय हुई चंदन गुप्ता उर्फ अभिषेक गुप्ता की हत्या पर अदालत का फैसला आ गया है. इस मामले की सुनवाई कर रही NIA की स्पेशल कोर्ट ने 26 अपराधियों को सुनाई है उम्रकैद की सजा.
उत्तर प्रदेश के कासगंज में हुई थी ये घटना. 26 जनवरी 2018 को निकाली गई तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता उर्फ अभिषेक गुप्ता की हत्या की गई थी. इस मामले में NIA की स्पेशल कोर्ट ने छब्बीस अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.
कल गुरूवार जनवरी 02, 2024 को NIA की स्पेशल कोर्ट ने चंदन गुप्ता हत्याकांड में शामिल छब्बीस आरोपियों को दोषी करार दिया था. इस मामले के बाकी दो आरोपियों असीम कुरैशी और नसीरुद्दीन को साक्ष्यों की कमी के कारण बरी कर दिया गया है.
चंदन गुप्ता की हत्या के जिन अपराधियों को उम्रकैद का सजा सुनाई गई है उनमें नसीम जावेद,वसीम जावेद उर्फ वसीम, मोहम्मद जाहिद कुरैशी उर्फ जाहिद उर्फ जग्गा, असलम कुरैशी, आसिफ कुरैशी उर्फ हिटलर, अकरम, तौफीक, खिल्लन, राहत ,सलमान , शवाब अली खान, मोहसिन, आ साकिब, बबलू, निशु उर्फ जीशान, सिफ जिमवाला, वासिफ, इमरान, शाकिर, खालिद परवेज ,शमशाद ,जफर, फैजान, मोहम्मद आमिर रफी, कासगंज जेल में बंद मुनाजिर और कोर्ट में सरंडर हुआ सलीम शामिल है.
शासकीय अधिवक्ताओं एल के दीक्षित और एमके सिंह की अगुवाई में अभियोजन पक्ष ने कुल अठारह गवाहों को पेश किया था, जबकि बचाव पक्ष ने कुल तरह गवाह पेश किए. शुरुआती सुनवाई के बाद कासगंज में हत्या के इस मामले को लखनऊ की अदालत में स्थानांतरित कर दिया गया था.
Read this also: Nimisha Priya Death Sentence: क्या निमिषा को बचा पाना मुमकिन है? कितने रास्ते हैं उसकी जान बचाने के?
सरकारी वकीलों ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार 26 जनवरी, 2018 की सुबह चंदन गुप्ता अपने भाई विवेक गुप्ता और दूसरे साथियों के साथ गणतंत्र दिवस पर तिरंगा यात्रा में जा रहा था. तिरंगा यात्रा का ये जुलूस जैसे ही तहसील रोड पर जीजीआईसी के गेट के पास पहुंचा, तो सलीम, वसीम, नसीम और कई अन्य लोगों की भीड़ ने उनका रास्ता रोक कर जुलूस रोक दिया.
चंदन गुप्ता के आपत्ति करने पर भीड़ ने जुलूस में शामिल लोगों पर हमला कर दिया. अपराधियों द्वारा पथराव और फायरिंग की गई. इसी दौरान एक अपराधी सलीम ने चंदन गुप्ता पर गोली चला दी और चंदन बुरी तरह घायल हो गया. उसका भाई और अन्य साथी उसे कासगंज थाना ले गए जहां से उसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया किन्तु तब तक देर हो चुकी थी. अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया.