राजस्थान के विधानसभा उपचुनाव के दौरान टोंक में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने जब नरेश मीणा को गिरफ्तार किया तो उसके समर्थकों ने काफी बवाल किया जिसके कारण पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े।
नरेश मीणा के गिरफ्तारी पर टोंक एसपी विकास सांगवान ने कहा कि नरेश मीणा ने कानून हाथ में न लेने और सरेंडर करने को कहा गया था। पहले तो वह तैयार नहीं हुआ लेकिन पुलिस बल देखकर तैयार हो गया। उस पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज करने के साथ ही उसके पुराने दर्ज मामलों को फिर से खोला जाएगा। नरेश मीणा के साथ ही 50-60 लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया।
#WATCH | Tonk, Rajasthan: Additonal SP, Tonk, Brijendra Singh Bhati says, “They were probably supporters of Naresh Meena. We have cleared the roadblock. The situation will be under control.” https://t.co/BwFEnPubj5 pic.twitter.com/2t7Y46QQu9
— ANI (@ANI) November 14, 2024
नरेश मीणा ने क्या कहा?
अपनी गिरफ्तारी पर नरेश मीणा ने कहा कि वो डरेंगे नहीं और पीछे नहीं हटेंगे। एसडीएम को थप्पड़ मारने को लेकर उन्होंने कहा कि समरावत गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया था लेकिन एसडीएम वहां बीजेपी के पक्ष में वोटिंग कराने के लिए पहुंच गए। सरझ ही एसडीएम ने आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता और शिक्षक को वोट नहीं देने पर नौकरी खोने की धमकी भी दी। नरेश मीणा ने बताया कि मुझ पर मिर्ची बम से हमला किया गया।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने उठाया सोयाबीन किसान का मुद्दा
राजस्थान की सात विधानसभा की सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाला गया और नतीजा 23 नवंबर को आएगा। इन सात विधानसभा की सीटों में से चार कांग्रेस और एक-एक बीजेपी, बीएपी और आरएलपी के पास थी।