‘पुष्पा झुकेगा नहीं साला..’ ये डायलॉग ‘पुष्पा 2: द रूल’ के अभिनेता अल्लू अर्जुन पर फिट बैठता है। क्योंकि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2: द रूल ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना परचम फहरा रही है। बिजनेस के मामले में भी पुष्पा-2 की जिक्र हर जगह हो रहा है। दो दिन हुए हैं फिल्म को रिलीज हुए और मूवी ने 400 करोड़ की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें- Navodaya Vidyalaya: 85 नए केवी और 28 नवोदय विद्यालय को मुहर, रोजगार की भरमार
एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने भारत में शुक्रवार को 90 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर डाली है। वहीं हिंदी वर्जन की अगर बात करें तो 55 करोड़, तेलुगु 27.1 करोड़, कन्नड़ 60 लाख , मलयालम
भाषा में 1.9 करोड़ का कारोबार हुआ है। बता दें कि पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को रिलीज हुई। यह फिल्म 2021 की सुपरहिट पुष्पा: द राइज का सीक्वल है।
फिल्म की खासियत
यह फिल्म पुष्पा राज (अल्लू अर्जुन) और बनावर सिंह शेखावत (फहाद फासिल) के बीच सत्ता संघर्ष और प्रतिद्वंद्विता पर केंद्रित है। फिल्म में धमाकेदार एक्शन, इमोशनल ड्रामा, और रोमांचकारी क्लाइमेक्स दिखाया गया है।
ये हैं स्टारकास्ट
अल्लू अर्जुन: उन्होंने पुष्पा के रूप में एक बार फिर दमदार प्रदर्शन किया है।
रश्मिका मंदाना: श्रीवल्ली की भूमिका में उन्होंने कहानी को भावनात्मक गहराई दी।
फहाद फासिल: प्रतिद्वंद्वी के रूप में उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया है।
संगीत और निर्देशन
- देवी श्री प्रसाद द्वारा रचित संगीत पहले से ही हिट हो चुका है।
- निर्देशक सुकुमार ने फिल्म को भव्यता और परफेक्शन के साथ पेश किया है।
- पुष्पा 2 को शुरुआत से ही शानदार प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म ने रिलीज से पहले ही एक मिलियन से अधिक टिकट की बुकिंग का रिकॉर्ड बनाया।
जठारा एपिसोड, पावरफुल इंटरवल ब्लॉक, और शानदार क्लाइमेक्स ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।
अल्लू अर्जुन का अंदाज फिल्म की पहचान बन गया है। यह फिल्म न केवल तेलुगु सिनेमा बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है। यह अब तक की सबसे बड़ी पैन-इंडिया हिट्स में गिनी जा रही है।