Nepal Earthquake: फरवरी के महीने में दिल्ली-एनसीआर में कई भूकंप के झटकों ने लोगों के जहन में डर पैदा कर दिया। भूकंप के डर से लोग उबरे भी नहीं थे कि 28 फरवरी की सुबह-सुबह नेपाल और पाकिस्तान में भूकंप के झटकों ने एक बार फिर से सबको डरा दिया।
नेपाल के अलावा बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। 28 फरवरी की सुबह करीब 5:14 बजे काठमांडू और दूसरा बिहार बॉर्डर के पास भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता क्रमश: 6.1 और 5.5 मापी गई। जिसके बाद से लोग घरों से बाहर निकल आए।
यह भी पढ़ें- Breaking: Delhi-NCR में भूकंप के जोरदार झटके, दिल्ली की सतह से 5 किमी नीचे था केंद्र
बता दें कि, 17 फरवरी की सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। देर तक धरती हिलती रही जिसकी दहशत से लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई। सोमवार सुबह-सुबह करीब 5 बजकर 37 मिनट पर दिल्ली एनसीआर सी धरती हिली, जिसके बाद से लोग घरों से बाहर निकल आए।