दिल्ली की राजनीति से एक बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा फेरबदल किया है।
आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली आप (Delhi AAP) का अध्यक्ष बनाया है। वहीं मनीष सिसोदिया को पंजाब आप (PUNJAB AAP) का प्रभारी बनाया है। सौरभ भारद्वाज ने पूर्व मंत्री गोपाल राय की जगह ली है। वहीं, आप ने गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी बनाया है।
यह भी पढ़ें- BSNL का नया धमाका! आधी कीमत पर हर रोज 2GB हाई-स्पीड डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग भी
आप के इस फैसले से कांग्रेस का नुकसान हो सकता है। क्योंकि, पंजाब के साथ-साथ गुजरात, गोवा और छत्तीसगढ़ में पार्टी संगठन को मजबूत करेगी और बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस को बड़ी चुनौती देगी।