Chaitra Navratri 2025 Muhurat: चैत्र नवरात्रि का भक्तों को बेसब्री से इंतजार है। इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरु होने जा रही है। यानि रविवार को मां दुर्गा धरती पर आएंगी और भक्तों पर सुख-समृद्धि की बरसात करेंगी।
विद्वानों की मानें तो इस वर्ष चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानी 30 मार्च को नवरात्र की शुरुआत हो रही है। और इसी दिन हिंदू नव वर्ष का भी शुभारंभ हो रहा है। चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरु होकर 7 अप्रैल तक चलेंगे।
इस बार नवरात्रि रविवार से शुरु होने के कारण मां दुर्गा गज यानी हाथी पर सवार होकर आ रही हैं। इस बार 8 दिन ही व्रत रखा जाएगा, लेकिन माता के नौ स्वरूपों की पूजा होगी।
यह भी पढ़ें- नंदिनी दूध की कीमत 4 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा
भक्तों के मन में अभी भी ये संशय है कि नवरात्रि में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त क्या है और स्नान, पूजा आदि का मुहूर्त कितने बजे का होगा।? इस बारे में बता रहे हैं विद्वानों ने अपनी राय दी है।
कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त
पंडितों के अनुसार, घट स्थापना का शुभ मुहुर्त सुबह 8:55 से लेकर 10:52 तक रहेगा।
ऐसे करें पूजा
वाराणसी के पंडितों के अनुसार, सुबह जल्द स्नान करके पूजा स्थान पर गंगाजल छिड़कें फिर चौकी पर माता की प्रतिमा स्थापित करके गंगाजल से अभिषेक करें। माता रानी को नई चुनरी, अभूषण और पुष्पमाला चढ़ाएं। फिर केसर चंदन अक्षत से माता का तिलक करें।
लाल पुष्प और सिंदूर शृंगार का सामान मां को अर्पित करें। घट स्थापना करके दीप एवं धूप जलाकर श्री दुर्गा चालीसा एवं श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ करना शुभ माना जाता है।