New Aadhaar App: आजकल हर जगह आपको अपनी पहचान दिखाने के लिए आधार कार्ड दिखाना पड़ता है। ट्रैवल हो..होटल स्टे हो या फिर बच्चों का स्कूल में एडमिशन। हर जगह आधार कार्ड का ही प्रयोग किया जाता है। ऐसे में आदार कार्ड को लेकर एक बड़ी खबर आई है।
Aadhaar Card का नया एप लॉन्च कर दिया गया है, जो यूजर्स की डेटा प्राइवेसी को सुरक्षित रखेगा। यानी कि अब यूजर्स को आधार कार्ड लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी। केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक कार्यक्रम के दौरान नए ऐप की जानकारी साझा की है।
यह भी पढ़ें- Loan लेने वालों को बड़ी राहत! कम होगी कार से लेकर घर तक की EMI-रेपो रेट घटी
सोशल प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक वीडियो शेयकर करते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने लिखा, ‘होटल रिसेप्शन, दुकानों या यात्रा के दौरान आधार की फोटोकॉपी सौंपने की कोई ज़रूरत नहीं है। आधार ऐप सुरक्षित है और इसे केवल उपयोगकर्ता की सहमति से ही साझा किया जा सकता है। ये 100% डिजिटल और सुरक्षित।’
New Aadhaar App
Face ID authentication via mobile app
No physical card
No photocopies
Features
pic.twitter.com/xc6cr6grL0
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 8, 2025
आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा जारी किया गया एक 12 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या (Unique Identification Number) है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा देश के प्रत्येक नागरिक के लिए जारी किया जाता है।