भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव को SOGF ग्रैंडमास्टर्स सीरीज़ के उत्तर और पूर्व क्षेत्र फाइनल्स का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
स्किलहब ऑनलाइन गेम्स फेडरेशन (SOGF) द्वारा आयोजित यह SOGF ग्रैंडमास्टर्स सीरीज़ 29 और 30 अप्रैल को गुरुग्राम के हयात रीजेंसी में सम्पन्न होगी। बेंगलुरु में दक्षिण क्षेत्र और मुंबई में पश्चिम क्षेत्र के सफल आयोजन के बाद अब यह सीरीज़ उत्तर और पूर्व भारत की प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए तैयार है—खासकर शतरंज, चेस फॉर ब्लाइंड, और रम्मी में।
View this post on Instagram
कपिल देव ने क्या कहा?
पद्म भूषण कपिल देव ने कहा,”दुनिया भर में माइंड स्पोर्ट्स की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ रही है, जिसका श्रेय इंटरनेट, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की बढ़ती पहुंच को जाता है। SOGF के साथ जुड़कर मैं बेहद उत्साहित हूं। रणनीतिक सोच, मानसिक फुर्ती, अनुशासन और समस्या-समाधान जैसी क्षमताएं माइंड स्पोर्ट्स से विकसित होती हैं—जो क्रिकेट जैसे खेलों में भी आवश्यक हैं। यह पहल भारत को वैश्विक मंच पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने में मदद करेगी और मैं इसका हिस्सा बनकर गौरवान्वित हूं।”
गौरतलब है कि प्रसिद्ध भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरु हम्पी, जिन्हें पद्मश्री से नवाजा गया है, पूरे SOGF ग्रैंडमास्टर्स सीरीज़ की मुख्य ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने अपने करियर में कई विश्व शतरंज चैंपियनशिप, दो वर्ल्ड रैपिड चेस खिताब (2019 और 2024), और ओलंपियाड, एशियन गेम्स व एशियन चैंपियनशिप्स में स्वर्ण पदक जीते हैं।
मुंबई आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए हम्पी ने कहा, “इस सीरीज़ का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात रही है। मैं दृढ़ता से मानती हूं कि यह पहल भारत में माइंड स्पोर्ट्स प्रतिभाओं को सामने लाने और संवारने का बड़ा माध्यम बनेगी। मुझे विश्वास है कि यह भविष्य में भारतीय खेल कैलेंडर की एक प्रमुख प्रतियोगिता बनेगी।”
SOGF ग्रैंडमास्टर्स सीरीज़ ने पहले ही रिकॉर्ड-तोड़ भागीदारी दर्ज की है—अब तक 1,50,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, जिससे यह भारत की सबसे बड़ी स्किल-बेस्ड माइंड स्पोर्ट्स चैंपियनशिप बन गई है।
– इंडियन रम्मी ग्रैंडमास्टर्स (IRG) में 78,000 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 150 फाइनल्स तक पहुंचे।
– इंडियन चेस मास्टर्स (ICM) में 3,500 प्रतिभागियों में से 32 फाइनलिस्ट चुने गए—16 पुरुष और 16 महिला।
– इंडियन चेस मास्टर्स फॉर ब्लाइंड (ICMB) में ऑल इंडिया चेस फेडरेशन फॉर द ब्लाइंड (AICFB) के साथ मिलकर 16 श्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए।
SOGF अध्यक्ष शंकर अग्रवाल ने कपिल देव के ब्रांड एम्बेसडर बनने पर कहा, “कपिल देव का हमारे साथ जुड़ना एक गेम-चेंजर है। उनकी खेल में विरासत और प्रेरणादायक छवि हमारी सोच के अनुरूप है। उनकी भागीदारी से माइंड स्पोर्ट्स को नई पहचान मिलेगी और हम एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र विकसित कर पाएंगे जो रणनीतिक उत्कृष्टता का जश्न मनाए।”
उत्तर और पूर्व क्षेत्र का फाइनल एक “फिजिटल” (फिजिकल + डिजिटल) अनुभव होगा, जिसमें खिलाड़ी और दर्शक दोनों तकनीक और परंपरा का बेहतरीन संगम देखेंगे।
अब तक आयोजित दक्षिण और पश्चिम जोन फाइनल्स के विजेताओं को कुल 60 लाख रूपये से अधिक की प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद स्कॉलरशिप और पुरस्कार राशि प्रदान की गई — जिसका उद्देश्य उभरती हुई माइंड स्पोर्ट्स प्रतिभाओं को प्रोत्साहित और समर्थन देना है।
गुरुग्राम में फाइनलिस्ट न केवल ज़ोनल खिताब के लिए बल्कि दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय फाइनल्स में जगह बनाने के लिए भी मुकाबला करेंगे। वहां इंडियन रम्मी ग्रैंडमास्टर, इंडियन चेस मास्टर, और इंडियन चेस मास्टर फॉर द ब्लाइंड जैसे प्रतिष्ठित खिताब दिए जाएंगे।
SOGF ग्रैंडमास्टर्स सीरीज़ न केवल पुरस्कार राशि बल्कि अंतरराष्ट्रीय पहचान भी प्रदान करती है। विजेताओं को इंटरनेशनल ई-स्पोर्ट्स फेडरेशन (IESF), इंटरनेशनल माइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन (IMSA) और ग्लोबल ई-स्पोर्ट्स फेडरेशन (GEF) जैसे संगठनों से जुड़ने का अवसर मिलेगा।
SOGF के बारे में
स्किलहब ऑनलाइन गेम्स फेडरेशन (SOGF) एक गैर-लाभकारी संगठन है जो भारत में ईस्पोर्ट्स और स्किल-बेस्ड ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। इसका उद्देश्य प्रतिभा को निखारना और एक मजबूत माइंड स्पोर्ट्स इकोसिस्टम तैयार करना है, ताकि भारतीय खिलाड़ी वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ सकें।