‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से पाकिस्तान खौफ़जदा है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के नौ ठिकाने उड़ा दिए गए थे, जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है। जानकारी आी है कि लाहौर में ऑपरेशन सिंदूर के बाद से कई धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है।
लोग घरों से बाहर हैं और दहशत का माहौल है। सूत्रों की मानें तो गुरुवार तड़के लाहौर के वॉल्टन रोड पर जोरदार धमाका सुनाई दिया। वहीं, वॉल्टर एयरपोर्ट के पास गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में सिलसिलेवार धमाकों से इलाका गूंज उठा।
यह भी पढ़ें- ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद 200 से अधिक उड़ानें रद्द-18 एयरपोर्ट शटडाउन, यात्रा से पहले पढ़ें ये एडवाइजरी
बता दें कि आतंकवाद के खिलाफ भारत ने मंगलवार देर रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसमें पाकिस्तान और पीओके (PoK) में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई। ये ऑपरेशन भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना के संयुक्त ऑपरेशन के तहत हुआ।
जिसमें आतंकियों के नौ ठिकानों (बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद) पर एयरस्ट्राइक हुई। एयरस्ट्राइक में बहावलपुर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर और मुदिरके में लश्कर-ए-तैयबा के हेडक्वार्टर को उड़ा दिया गया।