नोएडा-ग्रेटर नोएडा से किसान आंदोलन को लेकर बड़ा अपडेट आ रहा है। किसानों का आंदोलन उग्र हो रहा है जिसके चलते पुलिस हाई अलर्ट पर आ गई है। प्रदर्शन को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।
नोएडा से दिल्ली जाने वाले सभी बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है और बैरिकेडिंग लगा दी गई है। किसान आंदोलन दिल्ली की तरफ कूंच कर रहा है। महापंचायत में किसानों ने आज गुरुवार को दिल्ली जाने का ऐलान किया है। किसानों की हलचल को देखते हुए नोएडा पुलिस हाई अलर्ट पर है। जिले में धारा-144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने नोएडा से दिल्ली जाने वाले सभी बॉर्डर को अलर्ट मोड पर रखा है। रात को ही बैरिकेडिंग लगा दी गई है।
दिल्ली जाने वाली गाड़ी को रोक कर चेकिंग की जा रही है। पुलिस को आशंका है कि किसान किसी भी बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं। बॉर्डर पर भारी फोर्स तैनात है। किसानों के संसद मार्ग तक मार्च करने के एलान के बाद गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन और विकास प्राधिकरणों के अफसर किसान नेताओं से बात कर रहे हैं। नोएडा पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है और किसानों को नोएडा- ग्रेटर नोएडा के बॉर्डर पर रोका गया है।
यह भी पढ़ें- नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसान आज दिल्ली कूच कर रहे, संसद का करेंगे घेराव, लगा भीषण जाम
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किया ट्वीट
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि 8 फरवरी, 2024 को सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी सीमाओं से जुड़े मार्गों पर भारी से जुड़े मार्गों पर भारी ट्रैफिक की उम्मीद है। वहीं नोएडा पुलिस ने कहा कि आज सुबह 7 बजे से रात साढ़े 10 बजे तक यमुना एक्सप्रेस वे और नोएडा-ग्रेटर एक्सप्रेस वे पर भारी, मध्यम या हल्के मालवाहक वाहनों पर प्रतिंबध रहेगा।
ये है पूरा मामला
किसान महापंचायत ने बताया कि किसान कई मामलों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें बढ़ा हुआ मुआवजा, रोजगार और दस प्रतिशत प्लॉट की समस्या को सुलझाने की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी हमारी बात नहीं सुन रहे हैं, उनको काफी समय दिया है लेकिन कोई समाधान नहीं मिल रहा है। इसलिए हम प्रदर्शन से प्रशासन को जगाना चाहते हैं। आज किसान आंदोलन में महिलाएं भी शामिल हैं।