भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद से कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी कर दी जिसके बाद से सियासत गर्म हो गई।
कंगना रनौत का मामला चल ही रहा था कि तभी सोशल मीडिया पर भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर और मिया खलीफा ट्रेंड होने लगा। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है..
यह भी पढ़ें- Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी आईसीयू में भर्ती, मेडिकल कॉलेज से सामने आई चौंकाने वाली हेल्थ रिपोर्ट
पीएम मोदी से की ये अपील
भोजपुरी लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है। जिसमें नेहा राठौर ने पीएम मोदी से इंसाफ की मांग की है। नेहा ने अपनी पोस्ट में लिखा- क्या सिर्फ़ कंगना रानौत ही देश की बेटी हैं?
भाजपा की मीडिया को सिर्फ़ उनका ही अपमान दिखता है?
आज सुबह से ही पोर्नस्टार मिया ख़लीफ़ा के साथ मेरी फोटो लगाकर भाजपा की IT सेल और छुटभैये नेता ट्रेंड करवा रहे हैं और मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं, वो किसी ज्ञानी को नहीं दिखता?
मोदीजी के तथाकथित परिवार से बचने की लड़ाई क्या मुझे अकेले लड़नी पड़ेगी?
ऐसे बचाई जाएगी बेटी??
https://twitter.com/nehafolksinger/status/1772291497679106290
नेहा राठौर ने अपनी पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, स्मृति ईरानी, अमित शाह और जेपी नड्डा को टैग करते हुए लिखा कि, ‘मुझे आप अपने परिवारवालों से बचाइए.
ये लोग मुझे अपमानित कर रहे हैं.’
नेहा सिंह राठौर यहीं नहीं रूकीं उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। एक दूसरे ट्वीट में नेहा ने लिखा- देशभर का मीडिया कंगना रानौत के सम्मान की लड़ाई इसलिए लड़ रहा है क्योंकि वो भाजपा की प्रत्याशी हैं. बाक़ी देश की बेटी तो वो हैं ही!
लेकिन यही मीडिया और पत्रकार तब मुँह में दही जमा लेते हैं जब भाजपा के लोग मुझे लगातार अपमानित करते हैं और मेरे ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर फूहड़ ट्रेंड चलाते हैं.
मोदीजी के साथ सेल्फ़ी लेने और मधुर संबंध बनाए रखने की ये क़ीमत तो उन्हें चुकानी ही पड़ेगी!
मेरी गलती सिर्फ़ इतनी है कि मैं सरकार से बिना डरे सवाल पूछती हूँ.
और सरकार को न डरने वाले लोग पसंद नहीं हैं.
मैं अपने निडर होने की क़ीमत चुका रही हूँ.
मेरे अपमान पर ये चुप्पी क्यों स्मृति ईरानी जी?
ऐसे बचेगी बेटी! बोलिये न मोदीजी!
कुछ कहिए न नड्डा जी!
बेटी के सम्मान की बात है अमित शाह जी!
https://twitter.com/nehafolksinger/status/1772532545965666386
एक और ट्वीट में नेहा सिंह राठौर ने लिखा- ‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी,
आपके तथाकथित परिवार के लोगों ने मेरा अपमान करना बंद नहीं किया है.
इन लोगों ने मेरा नाम अपमानजनक तरीक़े से ट्रेंड कराकर मेरे सम्मान को ठेस पहुँचाई है और देश का महिला आयोग इस पर चुप्पी साधे हुए है.
https://twitter.com/nehafolksinger/status/1772564373996781590
आपका मीडिया भी इसका संज्ञान नहीं ले रहा है.
मैं इस देश की बेटी हूँ और संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत सम्माजनक जीवन जीना मेरा अधिकार है.
कृपया मुझे न्याय दिलाइये और दोषियों को सजा दिलाते हुए नारी-शक्ति के सम्मान की रक्षा कीजिए.
बेटी बचाइए!’
क्या है कंगना रनौत का मामला ?
दरअसल, कांग्रेस की सोशल मीडिया हेड और प्रवक्ता सुप्रिया ने कंगना रनौत पर विवादित पोस्ट किया था। सुप्रिया ने सोशल मीडिया
पर कहा कि यदि आपका अकाउंट वही पोस्ट कर रहा है जो पैरोडी अकाउंट पोस्ट करता है, तो इसका सीधा सा मतलब है कि दोनों अकाउंट के एडमिन एक ही हैं। ऐसा करने के लिए व्यक्ति को विक्षिप्त होने की हद तक आत्म-अभिमानी होना पड़ता है। साथ ही, ऐसी आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने और बच निकलने के लिए एडमिन की आपके बारे में बहुत कम राय होनी चाहिए।
सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई में क्या कहा ?
सुप्रिया श्रीनेत ने अपनी सफाई में कही कि मेरे फेसबुक और इंस्टा के अकाउंट पर कई लोगों का एक्सेस है. इसमें से किसी व्यक्ति ने आज एक बेहद घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट किया था. मुझे जैसे ही इसकी जानकारी हुई मैंने वह पोस्ट हटा दिया. जो भी मुझे जानते हैं, वह यह अच्छी तरह से जानते हैं कि मैं किसी भी महिला के लिए व्यक्तिगत भोंडी बात नहीं करती हूँ.
मेरी जानकारी में आया है कि यह पोस्ट पहले एक पैरोडी अकाउंट (@Supriyaparody) पर चल रहा था. यहां से किसी ने यह पोस्ट उठाकर मेरे अकाउंट पर पोस्ट कर दिया.
मैं ऐसा करने वाले की पहचान में लगी हूं. साथ ही मेरे नाम का दुरूपयोग कर बनाए गए पैरोडी अकाउंट को भी X में रिपोर्ट किया है.