दरभंगा लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव का एलान हो चुका है। पहले चरण का अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। एकबार फिर सांसद आपके बीच वोट मांगने जाएंगे। नए वादे करेंगे, नए इरादे का इजहार करेंगे। आप उनके बातों में आएं, उससे पहले उन सांसद महोदय का पिछले पांच साल का रिकॉर्ड जान लीजिये। सांसद महोदय ने संसद में कितना सवाल पूछा है, संसद निधि कितना खर्च किया है, कितने दिन संसद में उपस्थित रहें हैं ? ये सब जानकारी हम आपके लिए एक जगह इकट्ठा कर के लाए हैं।
दरभंगा लोकसभा का निर्माण कब हुआ?
पग पग पोखर माछ मखान, सरस बोल मुस्की मुख पान… इहे थिक मिथिलाक पहचान!! मिथिला की राजधानी दरभंगा लोकसभा का निर्माण आजादी के बाद पहली परिसीमन में ही हो गया था। दरभंगा पोखर, माछ यानि मछली, मखान, शिक्षा के लिए जाना जाता है। दरभंगा को मिथिला का राजधानी भी कहा जाता है।
दरभंगा लोकसभा चुनाव 2019 का नतीजा
जहां तक बात 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों की करें तो एनडीए गठबंधन में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े सांसद गोपाल जी ठाकुर को 5,86,668 वोट और दूसरे स्थान पर महागठबंधन के टिकट पर राजद के प्रत्याशी अब्दुल बारी सिद्दीकी आए थें जिनको 3,18,689 वोट मिला था। इस बार भी बीजेपी ने गोपाल जी ठाकुर पर विश्वास जताते हुए दोबारा टिकट दिया है।
https://twitter.com/gopaljeebjp/status/1771946450492207265
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने संसद में कितने सवाल पूछे ओर कितने दिन उपस्थित रहें ?
दरभंगा लोकसभा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने संसद में पिछले पांच साल में 182 प्रश्न ओर 49 डिबेट में भाग लिया। दरभंगा लोकसभा सांसद गोपाल जी ठाकुर की संसद में उपस्थिति 97% रही।
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने सांसद निधि का कितना खर्च किया ?
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दरभंगा संसदीय क्षेत्र में अपने संसदीय फंड से 3.6446 करोड़ खर्च किया है। सरकार ने कुल 6.29990 करोड़ रुपया जारी किया जिसमें से 1.7189 करोड़ खर्च नहीं हुआ।
दरभंगा लोकसभा का जातीय समीकरण
दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में जातीय समीकरण की बात करें तो यहां मुस्लिम मतदाताओं की संख्या साढ़े तीन लाख, यादव और ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या करीब तीन – तीन लाख, भूमिहार – राजपूत वोटर की संख्या एक-एक लाख है। इसके अलावा सहनी, अतिपिछड़ा और अनुसूचित जाति की मतदाताओं की संख्या भी ठीक-ठाक है।
दरभंगा लोकसभा क्षेत्र के 6 विधानसभा का क्या हाल है?
दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा दरभंगा नगर (बीजेपी), दरभंगा ग्रामीण (RJD), बहादुरपुर (JDU), अलीनगर (VIP), बेनीपुर (JDU) और गौड़ा बौराम (VIP) आता है। दरभंगा लोकसभा के कुल 6 विधानसभा में एनडीए के पास 5 और इंडिया गठबंधन के पास 1 सीट हैं।
दरभंगा लोकसभा में किस चरण में कब वोट डाले जाएंगे ?
दरभंगा लोकसभा में चौथे चरण में वोट डाले जायेंगे। दरभंगा लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना 13 अप्रेल, नामांकन का अंतिम तिथि 25 अप्रेल, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 29 अप्रेल और वोट 13 मई को डाले जायेंगे।
यह भी पढ़ें: बिहार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा; जानें कब, कहां डाले जायेंगे वोट?
दरभंगा लोकसभा चुनाव का मुद्दा
दरभंगा लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, दरभंगा एम्स और बाढ़ की समस्या है। इसके साथ ही शराब की अवैध व्यापारिक गतिविधि एवं अन्य नशा की समस्या भी है।
दरभंगा लोकसभा का चुनाव इंडिया गठबंधन से कौन लड़ेगा ?
दरभंगा लोकसभा से इंडिया गठबंधन की ओर से राजद के टिकट पर राजद विधायक ललित यादव की लड़ने की चर्चा है। हालाँकि अभी तक इंडिया गठबंधन में यह सीट किसके खाते में जाएगी इसका फैसला नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: जानें मधुबनी लोकसभा चुनाव 2024 का समीकरण, मुद्दा, सांसद का रिपोर्ट कार्ड
दरभंगा लोकसभा चुनाव का नतीजा
दरभंगा लोकसभा चुनाव का नतीजा 4 जून को आएगा। इसी दिन पता चल पाएगा कि दरभंगा की जनता एक बार फिर बीजेपी को मौका देती है या इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को मौका देती है।