CSK vs GT Live Score: GT ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला . दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पहला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ खेली जिसमे 6 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं गुजरात टाइटंस अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 6 रनों से हराकर यहां पहुंची है। CSK और GT अबतक 6 बार आमने-सामने हुई है। जिसमे से 3 बार चेन्नई सुपर किंग्स और तीन बार गुजरात टाइटंस जीती है। पिछले साल फाइनल में चेन्नई गुजरात को हराकर चैम्पियन बनी थी।
GT 11 ओवर के बाद 93-03
GT 6 ओवर के बाद 43-02
सीएसके को मिली पहली सफलता, गिल 8 रन बनाकर आउट
सीएसके ने GT को दिया 207 रनों का लक्ष्य
CSK: 15 ओवर के बाद 155- 03:; दुबे 36(14)
सीएसके को लगा तीसरा झटका, गायकवाड़ 46 रन बनाकर आउट
CSK: 12 ओवर के बाद 126- 02; गायकवाड़ – 46(34), दुबे – 16(06)
CSK: 9 ओवर के बाद 92- 01; गायकवाड़ – 31(24), रहाणे – 11(10)
CSK: 6 ओवर के बाद 69- 01
सीएसके को लगा पहला झटका, रचिन 46 रन 20 बॉल में बनाकर आउट
CSK: 4 ओवर के बाद 41- 0 ; राचिन रविंद्र 31(14) , 4-4 , 6-2;
CSK Playing 11
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे/मुस्तफिजुर रहमान (इम्पैक्ट प्लेयर), डेरिल मिचेल, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, पथिराना, तुषार देशपांडे।
https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1772610678517297379
यह भी पढ़ें: CSK vs GT Dream11 Team: दोनों टीमों में से इस खिलाड़ी को चुनो अपना कप्तान
GT Playing 11
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग XI: शुभमण गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन/मोहित शर्मा (इम्पैक्ट प्लयेर), अज़्मतुल्लाह ओमरज़ाई, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन।