बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। इस बार मामला ‘अली-बजरंगबली’ के कमेंट का है। धीरेंद्र शास्त्री ने अब एक वीडियो जारी करके माफी मांगी है। साथ ही ये भी कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें- Noida Metro Restaurant: नोएडा में खुला यूपी का पहला मेट्रो कोच रेस्टोरेंट, अब मेट्रो में मनाएं शादी और बर्थडे पार्टी
धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि दरबार में कोई जिन्न से ग्रसित शख्स आया था उसने हमसे कहा कि मेरा नाम अली है, इस पर मैंने कहा- मेरे पास बजरंगबली हैं। वो आपके भी पिता हैं। अब इस बात को मौला अली से जोड़ा जा रहा है।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1776572333504770466
ये बात सरासर गलत है, क्योंकि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। हज़रत अली अहिंसा के पुजारी थे। मैंने उनके बारे में पढ़ा है और उनका सम्मान करते हैं। फिर भी अगर मेरे बयानों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं उनसे माफी मंगता हूं।
बता दें कि कुछ मौलानाओं ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप लगाया है कि उन्होंने हजरत अली पर विवादित बयान दिया है। जिस पर शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने शास्त्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी। धीरेंद्र शास्त्री पर आरोप लगाया है कि उन्होंने शिया और सुन्नी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
धीरेंद्र शास्त्री के कथित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर एफआईआर दर्ज और गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है।
वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर उनके समर्थन में भी आवाजें उठ रही हैं और WeSupportDhirendraShastri ट्रेंड हो रहा है। धीरेंद्र शास्त्री का लखनऊ और गाजियाबाद में होने वाली बाबा बागेश्वर की कथाओं का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
अपने बयान में धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, हम किसी धर्म या धर्मगुरू के खिलाफ नहीं हैं। मौला अली के बारे हमने जितना पढ़ा और समझा है, उससे वह अहिंसा के पुजारी है। इस वीडियो को मौला अली से जोड़ा गया, जो दुष्प्रचार है। हमने मौलाना अली के बारे में ऐसा कुछ नहीं कहा है।