मेट्रो से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है। अब मेट्रो से सफर करने के साथ ही आप खाने का भी लुत्फ उठा सकेंगे। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यह जानकारी दी है कि अब मेट्रो कोच के अंदर रेस्तरां में बैठकर आप खाना खा सकेंगे। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने यह भी बताया कि यह सुविधा एक्वा लाइन के सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन पर मिलेगी। सुबह 11:30 बजे से 12:00 बजे तक ये सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें- West Bengal: TMC नेता को गिरफ्तार करने गई NIA की टीम पर हमला, बम विस्फोट का है मामला
इस रेस्तरां का उद्घाटन 19 अप्रैल को होगा। इसके लिए अभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं, 20 अप्रैल से शादी-ब्याह और जन्मदिन या ऑफिस पार्टी के लिए यहां बुकिंग शुरू हो जाएगी। सबसे खुशी की बात ये है कि यहां से आपको होम डिलीवरी की सुविधा भी मिल सकती है।
https://twitter.com/panchayati_pt/status/1776547425970266494
एक्वा लाइन के सेक्टर 137 मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो कोच के अंदर रेस्तरां बनाया गया है। यहां करीब 100 लोग एकसाथ बैठकर खाना खा सकते हैं। इसके अलावा आप यहां शादी-ब्याह और जन्मदिन या ऑफिस पार्टी के लिए भी बुक कर सकते हैं। यह उत्तर प्रदेश का पहला मेट्रो कोच रेस्तरां जहां आप परिवार के साथ पार्टी मना सकते हैं।
कपल के लिए अलग स्पेस
प्रेमी जोड़ों के लिए भी यहां प्राइवेट प्लेस बनाया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली-नोएडा एनसीआर के सैकड़ों कपल यहां डेटिंग के लिए आ सकते हैं। जिसे लेकर नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। कपल्स प्री-बुकिंग भी करा सकते हैं।