पीएम मोदी ने तेलंगाना में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी पर अंबानी-अडानी को लेकर जमकर हमला बोला है। पीएम ने कहा कि जबसे चुनाव घोषित हुआ है। इन्होंने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया है। क्या सौदा हुआ हे दोनों के बीच? आपको बताते चलें कि राहुल गांधी अम्बानी-अडानी को लेकर पीएम मोदी पर आक्रामक रहे हैं। राहुल मोदी सरकार को अडानी-अम्बानी की सरकार भी बता चुके हैं।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे पिछले पांच साल से सुबह उठते हीं माला जपना शुरू कर देते थें , जब से उनका राफेल वाला मामला ग्राउंडेड हो गया, तबसे उन्होंने एक नई माला जपनी शुरू की। पांच साल से एक ही माला जपते थे। पांच उद्योगपति, पांच उद्योगपति. फिर धीरे-धीरे कहने लगे। अंबानी-अडानी। लेकिन जबसे चुनाव घोषित हुआ है। इन्होंने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया।
https://twitter.com/narendramodi/status/1788101070830354756
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी और बिहार के सीटों पर कितना प्रतिशत मतदान हुआ?
प्रधानमंत्री ने सवाल किया कि शहजादे घोषित करें. इस चुनाव में अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया है. उन्होंने पूछा,’काले धन के कितने बोरे भरकर रुपये मारे हैं. क्या टेंपो भरकर नोट कांग्रेस के लिए पहुंचे हैं. क्या सौदा हुआ है. आपने रातोंरात अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया. जरूर दाल में कुछ काला है. पांच साल तक अम्बानी-अडानी को गाली दी और रातोंरात गलियां बंद हो गई. मतलब कोई ना कोई चोरी का माल टैंपो भर भरकर के आपने पाया है. ये जवाब देना पड़ेगा देश को.’