एयर इंडिया एक्सप्रेस को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की 70 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निरस्त हो गई हैं।
बताया जा रहा है कि एयर इंडिया के 300 केबिन क्रू सदस्यों ने एक साथ सिक लीव ली है। जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। खबर मिली है कि केबिन क्रू सदस्यों ने लास्ट टाइम पर बीमारी की बात कहकर मास लीव ले ली है, साथ ही सभी लोगों ने अपने मोबाइल भी बंद कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- Met Gala 2024: विदेशी प्लेटफॉर्म पर देसी अंदाज में नजर आईं आलिया, ईशा अंबानी के मेट गाला लुक ने उड़ाए होश!
एयर इंडिया एक्सप्रेस के मैनेजमेंट ने बताया कि वो क्रू मेंबर तक पहुंचने की कोशिश कर रहा है। खबर मिली है कि क्रू मेंबर एयरलाइन में नौकरी की नई शर्तों के विरोध में उतरा है और इसीलिए ये कदम उठाया है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के मैनेजमेंट ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा- “हमारे केबिन क्रू के सदस्य कल रात बीमार हो गए हैं। जिसकी वजह से हमें कई फ्लाइट्स को कैंसिल या डिले करना पड़ा। हम क्रू मेंबर के संपर्क में हैं और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने में लगे हैं। हमारी तरफ से यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।
फ्लाइट कैंसिल किए जाने से प्रभावित यासत्रियों को पूरा रिफंड या किसी अन्य तारीख के लिए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था ती जाएगी।