Met Gala 2024: न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में मेट गाला की शुरूआत हो गई है। भारत के अलावा दुनियाभर से फेमस सेलेब्स यहां शिरकत कर रहे हैं। सोमवार यानि 6 मई को यहां बॉलीवुड की ग्लैम गर्ल आलिया भट्ट नजर आईं। आलिया के अलावा ईशा अंबानी भी रेड कार्पेट पर नजर आईं।
दोनों ने द गार्डन ऑफ टाइम थीम को फॉलो करते हुए फ्लोरल साड़ी-गाउन को कैरी किया। जिसमें दोनों ही बला की खूबसूरत लग रही थीं।
यह भी पढ़ें- एमएस धोनी के जीरो पर आउट होने पर प्रीति जिंटा क्या बोलीं?
ट्रेंड हो रहा आलिया का ये लुक
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट विदेशी प्लेटफॉर्म पर देसी अंदाज में नजर आईं। आलिया इसके लिए मिंट ग्रीन रंग की सब्यसाची साड़ी कैरी की।
साड़ी के साथ आलिया ने मेसी बन और खूब ज्वेलरी कैरी किए। मेकअप की अगर बात करें तो आलिया ने पिंक ब्लश मेकअप की खूब तारीफ हुई।
मीडिया सूत्रों के अनुसार आलिया की फ्लोरल साड़ी बनाने में लगभग 1965 घंटे का समय लगा था। साथ ही ये भी खुलासा हुआ है कि इस साड़ी को बनाने में 163 कलाकारों की मेहनत लगी है, ये पूरी तरह से हैंडमेड साड़ी है।
इस साड़ी की खास बात है कि ये साड़ी गाउन के लुक में है जो बेहद ही सुंदर है।
ईशा अंबानी ने लगाए चार चांद
आलिया के बाद मेट गाला में ईशा अंबानी के लुक की सबसे ज्यादा तारीफ हुई। सूत्रों के अनुसार ईशा के आउटफिट को बनने में करीब 10,000 घंटे लगे थे।
जिसे फेमस डिजाइनर राहुल मिश्रा ने बनाया था। ये हैंड एम्ब्रायडेड साड़ी गाउन है जिसे पूरी तरह से हाथों से तैयार किया है।
मेट गाला क्या है?
मेट गाला एक चैरिटी प्रोग्राम है जिसके लिए हर साल कार्यक्रम करके पैसे जमा किए जाते हैं। इस कार्यक्रम में हर साल कई दिग्गज आते हैं और प्रतिभाग करते हैं। मेट गाला हर साल 450 प्रतिभागियों की मेजबानी करता है।